Escorts Kubota Share Price :- शेयर में तेज गिरावट, रेलवे कारोबार को Sona BLW खरीदेगा, जानिए पूरी खबर
Escorts Kubota Share News :- शेयर में तेज गिरावट, रेलवे कारोबार को Sona BLW खरीदेगा, जानिए पूरी खबर
Escorts Kubota Share Price:- शेयर में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कामकाज के दौरान यह स्टॉक करीब 9% तक फिसला था. हालांकि, कुछ समय बाद निचले स्तरों से रिकवरी के बाद यह गिरावट अब 6% ही है. कंपनी ने रेलवे इक्विपमेंट कारोबार को Sona BLW को बेचने का एलान कर दिया है. दूसरी ओर, इस ऐलान के बाद Sona BLW में करीब 9% की तेजी नजर आ रही है.
Escorts Kubota ने बुधवार को जानकारी दी कि कंपनी ने इस कारोबार को Sona BLW Precision Forgings को ट्रांसफर करने के लिए करार किया है. इस करार के तहत रेलवे इक्विपमेंट कारोबार को ट्रांसफर किया जाएगा. कंपनी ये कारोबारी ₹1,600 करोड़ में बेचेगी.
कंपनी ने कहा कि वो अपने ऑपरेशन को सरल बनाने पर जोर दे रही है और साथ ही एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कैपिटल री-एलोकेशन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने रेलवे इक्विपमेंट कारोबार को बेचने का फैसला किया है. Sona BLW अपने ब्रॉडर मोबिलिटी कारोबार का विस्तार कर रही है. कंपनी रेलवे कम्पोनेन्ट कारोबार को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर क्लिन मोबिलिटी प्रोडक्ट ऑफरिंग्स भी बढ़ाने की तैयारी में है.
ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी सलाह?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Escorts Kubota पर पॉजिटिव नजरिया बनाए रखा. कंपनी को ग्लोबल पार्टनर से टेक्नोलॉजी और एक्सपोर्ट के मोर्चे पर सपोर्ट मिलता रहेगा. हालांकि, रेलवे कारोबारी की बिक्री से मुनाफे पर पड़ने वाले असर को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कारोबारी साल 2026-27 के लिए EPS 5% और 8% तक की कटौती की है. Nuvama ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग के साथ ही टारगेट प्राइस को ₹5,000 से घटाकर ₹4,650 प्रति शेयर कर दिया है.
Nuvama का अनुमान है कि Escorts Kubtoa का EBITDA मार्जिन कारोबारी साल 2027 चतक 13.3% से बढ़कर 14.9% पर पहुंच सकता है. Escorts Kubota को अपने कवरेज में शामिल रखने वाले 21 एनालिस्ट में से केवल 4 ने ही Buy की राय रखी है. इसके अलावा 6 ने Hold और 11 एनालिस्ट ने Sell की राय रखी है.
Nuvama का अनुमान है कि Escorts Kubtoa का EBITDA मार्जिन कारोबारी साल 2027 चतक 13.3% से बढ़कर 14.9% पर पहुंच सकता है. Escorts Kubota को अपने कवरेज में शामिल रखने वाले 21 एनालिस्ट में से केवल 4 ने ही Buy की राय रखी है. इसके अलावा 6 ने Hold और 11 एनालिस्ट ने Sell की राय रखी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment