Header Ads

IndusInd Bank Q2: मुनाफा 39 फीसदी की गिरावट, NII 5 फीसदी बढ़ी

 IndusInd Bank Share Price: मुनाफा 39 फीसदी की गिरावट, NII 5 फीसदी बढ़ी



IndusInd Bank Share Price:- इंडसइंड बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक के मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले तेज बढ़त देखने को मिली है वहीं मुनाफे के आंकड़े बाजार के अनुमानों से भी काफी नीचे रहे हैं. बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बैंक के प्रोविजनिंग पिछले साल और पिछले तिमाही के मुकाबले काफी बढ़ गई हैं. प्रोविजनिंग बढ़ने का मुनाफे पर असर देखने को मिला है. बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी नीचे गिर गया है. वहीं एनआईआई में साल दर साल के आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में हल्की गिरावट देखने को मिली है. बैंक ने बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए हैं. गुरुवार के कारोबार में स्टॉक आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है.


IndusInd Bank  Q2 result:- बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दूसरी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 39.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1325.5 करोड़ रुपये पर रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 2181.5 करोड़ रुपये पर था. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल के मुकाबले मुनाफा 42 फीसदी से ज्यादा नीचे रहा है. बाजार का अनुमान 2292 करोड़ रुपये के मुनाफे का था.

वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 5.3 फीसदी बढ़ी है और 5076.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 5347.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. हालांकि बाजार ने 5541 करोड़ रुपये का अनुमान दिया था यानि नतीजे अनुमानों के मुकाबले 3.5 फीसदी कम रहे हैं.

बैंक के मुनाफे पर प्रोविजनिंग बढ़ने का असर दिखा है. प्रोविजन 1820 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं जो कि पिछली तिमाही में 1050 करोड़ रुपये पर और एक साल पहले 974 करोड़ रुपये के स्तर पर थे.


एसेट क्वालिटी मे दिखा दबाव

बैंक की एसेट क्वालिटी मे दबाव देखने को मिला है. ग्रॉस एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 2.02 फीसदी से बढ़कर 2.11 फीसदी पर पहुंच गए हैं. वहीं नेट एनपीए इस दौरान 0.6 फीसदी से बढ़कर 0.64 फीसदी पर पहुंच गए हैं. एनपीए मूल्य पर नजर डालें तो ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही के आधार पर 7127 करोड़ रुपये से बढ़कर 7638 करोड़ रुपये पर और नेट एनपीए 2096 करोड़ रुपये से बढ़कर 2282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


यह भी देखें :- HUL Q2 Result: Q2 नतीजे जारी होने के बाद शेयर धड़ाम, अब क्या करें?



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.