Header Ads

HUL Q2 Result: Q2 नतीजे जारी होने के बाद शेयर धड़ाम, अब क्या करें?

 

HUL Share Price: Q2 नतीजे जारी होने के बाद शेयर धड़ाम,  अब क्या करें? 



Hindustan Unilever (HUL) Share Price:- FMCG सेक्टर की कंपनी Hindustan Unilever (HUL) में आज शुरुआती कामकाज से ही बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार (24 अक्टूबर) को यह स्टॉक ₹2647 प्रति शेयर के भाव पर खुला. यहां से स्टॉक में करीब 5% की कमजोरी देखने को मिली है. HUL ने एक दिन पहली बाजार बंद होने के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. कमजोर मैक्रो-इकोनॉमिक फैक्टर्स का असर कंपनी के नतीजों पर पड़ा.
कंपनी की आय ₹15665 करोड़ रहने का था. लेकिन, कंपनी की आय इस दौरान ₹15508 करोड़ रही. वॉल्यूम ग्रोथ 3% रहा. जबकि, इसे 4-5% रहने का अनुमान था.


ब्रोकरेज फर्म्स ने बताया अब क्या करें? 


HUL की होम केयर बिजनेस का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा. ब्यूटी सेगमेंट से आय अनुमान के मुताबिक रहा. लेकिन, पर्सनल केयर और फूड & रिफ्रेशमेंट कारोबार में गिरावट देखने को मिली है. इस सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन करने की ऊउम्मीद थी. नतीजों के साथ ही कंपनी ने एलान किया कि वो आइसक्रीम कारोबार अलग करेगी. दिसंबर के अंत तक इसका एलान होगा.

जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद HUL पर कई ब्रोकरेज फर्म्स ने नोट जारी किए हैं. JPMorgan ने इस स्टॉक पर Overweight रेटिंग बरकरार रखने के साथ ही टारगेट प्राइस ₹2950 से घटाकर ₹2870 प्रति शेयर किया. ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्टों का कहना है कि शहरी डिमांड में सुस्ती से छोटी अवधि के लिए डिमांड आउटलुक कमजोर हो रहा. यही कारण है कि वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कमजोर रहा.

Jefferies ने HUL पर रिपोर्ट में Buy रेटिंग के साथ ₹3,130 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ग्रामीण डिमांड में रिकवरी जारी रहेगी. लेकिन, शहरी डिमांड अब सामान्य हो रहा है. छोटी अवधि में मौजूदा डिमांड ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है. प्रोडक्ट प्राइसिंग से कुछ बूस्ट मिल सकता है.

एक और ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने HUL पर Underweight की राय के साथ ₹2,110 प्रति शेयर की राय रखी है. कंपनी की ग्रोथ पर पर्सनल केयर और फूड & रिफ्रेशमेंट कैटेगरी ओवरहैंग बना हुआ है. प्राइस ग्रोथ में खास तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है.


FMCG कंपनियों की क्या है Guidance? 

Nestle: कंपनी ने नतीजे जारी होने के बाद कहा कि बाहरी माहौल चुनौतीपूर्ण लग रहा है. कंज्यूमर डिमांड में सुस्ती है और कमोडिटी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सुरेश नारायणन ने कहा कि मिडिल क्लास की आबादी कम होने से FMCG बिक्री घट रही है.

Tata Consumer: ने नतीजों के बाद कहा कि शहरी डिमांड में सुस्ती देखने को मिल रही है. बाढ़ और खाद्य महंगाई का कुछ असर देखने को मिला. चूंकि, सरकारी खर्च बढ़ा है, ऐसे में शहरी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.

HUL: शहरी ग्रोथ सामान्य हो रही है और ग्रामीण इलाकों में रिकवरी दिख रही है. मोटे तौर पर मैक्रो फैक्टर्स की वजह से शहरों में सुस्ती देखने को मिली है. लेकिन, यह कुछ समय के लिए ही है.

Pidilite Industries: इस कंपनी ने कहा है कि तिमाही की शुरुआत में बारिश की वजह से डिमांड पर असर पड़ा है.

United Spirits: अनुमान से कमजोर डिमांड माहौल की वजह से सितंबर तिमाही में सुस्ती रही.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.