IIFL Finance Q2 Result : नतीज़े बेहद कमज़ोर, मुनाफे से 441.3 करोड़ के घाटे में आई कंपनी
IIFL Finance Share Price: नतीज़े बेहद कमज़ोर, मुनाफे से 441.3 करोड़ के घाटे में आई कंपनी
IIFL Finance Q2 Result:- IIFL Finance Ltd ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में अपने कमाई, मुनाफे के साथ साथ सभी फाइनेंशियल जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. सालाना आधार पर कंपनी ने मुनाफे की बजाए दूसरी तिमाही में घाटा दर्ज किया है.
कंपनी ने 136.7 करोड़ रुपये के मुनाफा के बदले इस तिमाही में 441.3 करोड़ का घाटा दर्ज किया है. कंपनी ने बताया कि ब्याज से होने वाली कमाई में गिरावट आई है. कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई यानि NII 649.5 करोड़ से घटकर 596.4 करोड़ रुपये हो गई है, जो साल-दर-साल 8.2% कम है. सितंबर 2024 में अपने गोल्ड लोन ऑपरेशन पर प्रतिबंध हटाने के बावजूद, बिजनेस ने मैनेजमेंट के तहत एसेट्स (AUM) में साल-दर-साल 54% की गिरावट दर्ज की है, जो ₹10,797 करोड़ थी.
IIFL का कुल ऋण AUM साल-दर-साल 8% घटकर ₹66,964 करोड़ रह गया, जबकि गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) में वृद्धि देखी गई, सकल NPA साल-दर-साल 1.8% से बढ़कर 2.4% हो गया। कंपनी ने 136% पर उच्च प्रावधान कवरेज की सूचना दी।
IIFL फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल जैन ने कंपनी के सामने मौजूद कठिनाइयों को स्वीकार करते हुए कहा कि रेगुलेशन बाधाओं के कारण पिछली तिमाही सबसे कठिन थी, लेकिन कंपनी ने तब से कई सुधारात्मक प्रयास किए हैं. उन्होंने कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए ऑपरेशन्स को मजबूत करने का विश्वास व्यक्त किया.
इन चुनौतियों के बावजूद, IIFL फाइनेंस के होम लोन सेगमेंट में साल-दर-साल 21% का इजाफा दर्ज हुआ, जबकि डिजिटल लोन ने AUM में 53% की मजबूत इजाफा हुआ है. कंपनी का माइक्रोफाइनेंस AUM स्थिर रहा, और कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन बढ़ती उधारी लागत और प्रावधानों से प्रभावित हुआ.
कंपनी ने अपने ऑप्शनल इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) निवेश से संबंधित 586.5 करोड़ रुपये के प्रावधान भी किए, जिससे इस तिमाही में उसका घाटा बढ़ गया.
IIFL फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल जैन ने कंपनी के सामने मौजूद कठिनाइयों को स्वीकार करते हुए कहा कि रेगुलेशन बाधाओं के कारण पिछली तिमाही सबसे कठिन थी, लेकिन कंपनी ने तब से कई सुधारात्मक प्रयास किए हैं. उन्होंने कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए ऑपरेशन्स को मजबूत करने का विश्वास व्यक्त किया.
इन चुनौतियों के बावजूद, IIFL फाइनेंस के होम लोन सेगमेंट में साल-दर-साल 21% का इजाफा दर्ज हुआ, जबकि डिजिटल लोन ने AUM में 53% की मजबूत इजाफा हुआ है. कंपनी का माइक्रोफाइनेंस AUM स्थिर रहा, और कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन बढ़ती उधारी लागत और प्रावधानों से प्रभावित हुआ.
कंपनी ने अपने ऑप्शनल इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) निवेश से संबंधित 586.5 करोड़ रुपये के प्रावधान भी किए, जिससे इस तिमाही में उसका घाटा बढ़ गया.
IIFL Finance Share Price Today:-
यह भी देखें:- Nuvoco Vistas Share Price:- कंपनी मुनाफे से घाटे में आई,
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment