Header Ads

Diwali Stocks 2024: इस दिवाली इन 9 शेयरों में बनेगा पैसा, खरीद लें

 

Diwali Stocks Picks 2024: इस दिवाली इन 9 शेयरों में बनेगा पैसा, खरीद लें



Diwali Stocks 2024: रौशनी के त्यौहार दिवाली में बस कुछ ही दिन बचे रह गए हैं. इसके पहले वक्त है अपने पोर्टफोलियो में धनवर्षा की तैयारी कराने का. दिवाली के लिहाज से शेयरों में खरीदारी की राय आने लगी है. ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से बढ़िया शेयरों में BUY Calls आ रही है. आप भी अपने पोर्टफोलियो में मजबूत रिटर्न की रौशनी भरने के लिए इन शेयरों में दांव लगाकर चल सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने ऐसे ही 9 शेयर अपने Diwali Pick के तौर पर चुने हैं, जिनमें आपका मोटा पैसा बन सकता है.

 
1. Reliance Industries - Target ₹ 3500

JM Financial ने Reliance Industries में खरीदारी की राय दी है. अगले 3-4 साल मे JIO की आय और Ebitda में 2 गुने ग्रोथ का अनुमान है. इस अवधि में रिटेल की आय और Ebitda में 2 गुने ग्रोथ का अनुमान है. 5-7 साल O2C कारोबार बड़ा और प्रॉफिटेबल होगा. FY24-27E के बीच मुनाफे मे औसत 15% ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है.

2. Power Grid - Target 400

Power Grid में खरीदारी की राय है. 2032 तक ट्रांसमिशन ग्रोथ मजबूत दिखाई दे रहा है. FY26-27 के लिए कैपेक्स गाइडेंस 55,000 करोड़ का है. FY24-26E के बीच RoE 18% पर बरकरार रहने का अनुमान है. FY26E मे 3.6x के P/BV अन्य पॉवर कंपनियों के मुकाबले सस्ता दिखाई दे रहा है.

3. Bajaj Finance - Target 8600

Bajaj Finance में खरीदारी करने की सलाह है. पिछले 2-3 सालों में AUM ग्रोथ मजबूत रही है. फेस्टिव माहौल में Q3FY25 सीजन के हिसाब से अच्छी तिमाही हो सकता है. 12% से ज्यादा के लेवल पर मार्जिन मजबूत है. FY26E के 4x BV वैल्युशन उचित स्तर पर हैं.

4. ICICI Lombard - Target 2500

ICICI Lombard के खरीदकर चल सकते हैं. मीडियम टर्म में fire, motor और health इंश्योरेंस में 17% से ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है. 17% से ज्यादा के औसत ग्रोथ और RoE 17% के पास स्थिर रहने का अनुमान है.

5. Jindal Steel & Power - Target 1200

स्टील सेक्टर की कंपनी का शेयर खरीदकर चल सकते हैं. क्षमता विस्तार की योजना से कंपनी के मार्जिन को सहारा मिलेगा. कंपनी ने पहली बार 2mn tons + से ज्यादा के बिक्री वॉल्यूम रिपोर्ट किए हैं. 0.9x net debt/EBITDA पर बैलेंस शीट मजबूत है.

6. Nalco - Target 280

Nalco में खरीदारी की राय आ रही है. Q2FY25 में EBITDA 3x बढ़कर 1200 करोड़ पर रहने अनुमान (YoY) है. FY27E के लिए कामकाजी मुनाफा 6000 करोड़ जाने का अनुमान है. Alumina/Aluminium के दाम में बढ़त और लागत में कमी से कंपनी को फायदा मिलेगा.

7. Gravita India - Target 3200

Gravita India में खरीदारी करने की सलाह है. कंपनी की 600 करोड़ की क्षमता विस्तार की योजना है. FY24-26E के बीच वॉल्यूम में औसत 29% ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी ने Europe के Recycling मार्केट में एंट्री से Geographical विस्तार किया है.

8. Macrotech Developers - Target 1500

रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers का शेयर खरीदकर चल सकते हैं. पिछले 7 साल के मजबूत ट्रैक रिकार्ड से कंपनी मार्केट लीडर बनी हुई है. Palava और Upper Thane में कंपनी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. लगातार बढ़ते बिक्री वॉल्यूम से कंपनी ऑपरेटिंग कैश फ्लो जनरेट कर रही है. नए टाउनशिप से कंपनी 50% के कैश मार्जिन पर है. 

9. Olectra Green tech. - Target 2200

आखिर में दिवाली पिक के तौर पर है Olectra Green tech. यहां 2200 के टारगेट के लिए खरीदारी की राय है. कंपनी 10,000+ e-bus orders का ऑर्डर हासिल करने वाली पहली OEM (original equipment manufacture) है. MSRTC से कंपनी को 5150 बसों का दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. तेलंगाना सरकार से कंपनी ने 150 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण किया है. अधिग्रहण से कंपनी की सलाना क्षमता 10000 बसों से बढ़ेगी. अगले 2 साल में वाल्यूम में 8x बढ़त का अनुमान है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.