Hindalco Share News :- ऐसी कौन सी खबर आई? कि 7% तक गिर गया स्टॉक
Hindalco Share Price :- ऐसी कौन सी खबर आई? कि 7% तक गिर गया स्टॉक
Hindalco Share Price: आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल कंपनी Hindalco के शेयरों में गुरुवार (24 अक्टूबर) को ताबड़तोड़ गिरावट आ गई. बाजार खुलने के बाद शेयर 7% तक गिर गया. स्टॉक 716 पर खुला था और यहां से गिरकर सीधा 666 रुपये के इंट्राडे लो पर गया. स्टॉक ओपनिंग में Nifty का टॉप लूजर भी था. कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे फ्रांस की एक कंपनी के कमजोर नतीजे रहे.
क्यों गिरे Hindalco के शेयर?
बता दें कि Hindalco ने Novelis का 2007 में 6 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था. Novelis की लिस्टिंग New York Stock Exchange पर कराने की प्लानिंग थी, हालांकि, मई में कंपनी ने आईपीओ को आगे टाल दिया था.
Hindalco Share Price Update
अब अगर हिंडाल्को के शेयरों पर नजर डालें तो इस साल इसका प्रदर्शन सुस्त रहा है. इस साल इसमें अभी तक 12% की तेजी आई है. वहीं, 6 महीनों में इसमें 8% की तेजी आई है. 1 महीने में शेयर 4% गिरा था. हालांकि, 3 अक्टूबर को ये 772 के ऑल टाइम हाई पर भी गया था.
यह भी देखें:- HUL Share Price: Q2 नतीजे जारी होने के बाद शेयर धड़ाम, अब क्या करें?
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment