Header Ads

Hindalco Share News :- ऐसी कौन सी खबर आई? कि 7% तक गिर गया स्टॉक

 

Hindalco Share Price :- ऐसी कौन सी खबर आई? कि 7% तक गिर गया स्टॉक




Hindalco Share Price: आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल कंपनी Hindalco के शेयरों में गुरुवार (24 अक्टूबर) को ताबड़तोड़ गिरावट आ गई. बाजार खुलने के बाद शेयर 7% तक गिर गया. स्टॉक 716 पर खुला था और यहां से गिरकर सीधा 666 रुपये के इंट्राडे लो पर गया. स्टॉक ओपनिंग में Nifty का टॉप लूजर भी था. कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे फ्रांस की एक कंपनी के कमजोर नतीजे रहे.


क्यों गिरे Hindalco के शेयर?


पेरिस की एल्युमिनियम प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी Constellium ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जोकि अनुमान से कमजोर रहे. इसके साथ ही CONSTELLIUM के शेयर में 28% तक की गिरावट आई. कंपनी का अडजस्टेड EBITDA 41% QoQ घटकर $127 आया है. रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 5% गिरा है. कंपनी एल्युमिनियम रोल्ड प्रोडक्ट्स बनाने सहित दूसरे एल्युमिनियम प्रॉडक्ट्स और सॉल्यूशन सेगमेंट में काम करती है.
अब इसका Hindalco पर इसलिए पड़ा है क्योंकि हिंडाल्को की सब्सिडियरी कंपनी Novelis भी इसी सेगमेंट में काम करती है. इसका महत्वपूर्ण सेगमेंट है ऑटो. इसका वॉल्यूम में 20% का योगदान है. ऐसे में कमजोर नतीजों के चलते आउटलुक खराब होता दिख रहा है, जिससे कि Hindalco के शेयर गिरे हैं.

बता दें कि Hindalco ने Novelis का 2007 में 6 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था. Novelis की लिस्टिंग New York Stock Exchange पर कराने की प्लानिंग थी, हालांकि, मई में कंपनी ने आईपीओ को आगे टाल दिया था.


Hindalco Share Price Update


अब अगर हिंडाल्को के शेयरों पर नजर डालें तो इस साल इसका प्रदर्शन सुस्त रहा है. इस साल इसमें अभी तक 12% की तेजी आई है. वहीं, 6 महीनों में इसमें 8% की तेजी आई है. 1 महीने में शेयर 4% गिरा था. हालांकि, 3 अक्टूबर को ये 772 के ऑल टाइम हाई पर भी गया था.


यह भी देखें:- HUL Share Price: Q2 नतीजे जारी होने के बाद शेयर धड़ाम, अब क्या करें?


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.