Hyundai IPO Listing: लिस्ट हुआ देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू, ये है ताजा भाव
Hyundai India Share Price: लिस्ट हुआ देश का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू, ये है ताजा भाव
Hyundai Motor India IPO listing:- भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. भारत के इतिहास में सबसे बड़े IPO यानी Hyundai Motor India की लिस्टिंग आज हो चुकी है. Hyundai Motor India के शेयर दोनों एक्सचेंजों - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुए. हालांकि, करीब ₹27,000 करोड़ से ज्यादा इश्यू वाला ये IPO इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. बाजार को पहले ही ग्रे-मार्केट से डिस्काउंट पर लिस्ट होने के संकेत मिले थे.
Hyundai Motor India IPO के लिए इश्यू प्राइस ₹1960 प्रति शेयर तय था. लेकिन, मंगलवार को NSE पर यह ₹1934 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर भी यह कंपनी ₹1931 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग से ठीक पहले दो दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने इस स्टॉक पर रिपोर्ट जारी करते हुए बड़ा टारगेट प्राइस भी तय किया है.
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO
ये भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. लेकिन 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुरू में कम रिस्पॉन्स मिला था. अगर सब्सक्रिप्शन पर नजर डालें तो साफ पता चलता है कि गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत रिस्पॉन्स के कारण अंतिम दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो पाया. लेकिन रिटेल यानि छोटे निवेशक और संस्थागत निवेशक कैटेगिरी ने उम्मीद से कम सब्सक्रिप्शन संख्या दिखाई, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में हालिया उछाल से शेयर में बढ़ते विश्वास का संकेत मिलता है.
हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके अलावा यह पैसेंजर व्हीकल्स की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक भी है. भारत के ऑटो मार्केट में इस कंपनी की हिस्सेदारी 14.6% है. साल 2003 के बाद पहली बार किसी ऑटो कंपनी की लिस्टिंग हुई है. इससे पहले आखिरी बार Maruti Suzuki का IPO लॉन्च हुआ था.
कंपनी ने ₹1,865 - ₹1,960 प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड तय किया था. निवेशक कम से कम 7 शेयरों (एक लॉट) और उसके बाद 7 के मल्टीपल्स में बोली लगाने का मौका था. कंपनी की सेल - सितंबर महीने में हुंडई ने 64,201 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल आधार पर 10% कम है. 2024 तक अब तक कंपनी ने 5.77 लाख यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल के मुकाबले फ्लैट है.
ये भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. लेकिन 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुरू में कम रिस्पॉन्स मिला था. अगर सब्सक्रिप्शन पर नजर डालें तो साफ पता चलता है कि गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत रिस्पॉन्स के कारण अंतिम दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो पाया. लेकिन रिटेल यानि छोटे निवेशक और संस्थागत निवेशक कैटेगिरी ने उम्मीद से कम सब्सक्रिप्शन संख्या दिखाई, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में हालिया उछाल से शेयर में बढ़ते विश्वास का संकेत मिलता है.
हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके अलावा यह पैसेंजर व्हीकल्स की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक भी है. भारत के ऑटो मार्केट में इस कंपनी की हिस्सेदारी 14.6% है. साल 2003 के बाद पहली बार किसी ऑटो कंपनी की लिस्टिंग हुई है. इससे पहले आखिरी बार Maruti Suzuki का IPO लॉन्च हुआ था.
कंपनी ने ₹1,865 - ₹1,960 प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड तय किया था. निवेशक कम से कम 7 शेयरों (एक लॉट) और उसके बाद 7 के मल्टीपल्स में बोली लगाने का मौका था. कंपनी की सेल - सितंबर महीने में हुंडई ने 64,201 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल आधार पर 10% कम है. 2024 तक अब तक कंपनी ने 5.77 लाख यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल के मुकाबले फ्लैट है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment