Zomato Q2 Result: मुनाफा करीब 5 गुना होकर 176 करोड़ रुपये,
Zomato Share Price: मुनाफा करीब 5 गुना होकर 176 करोड़ रुपये
Zomato Share Q2 Result:- फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुताबिक उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 5 गुना हो गया है. वहीं कंपनी की आय में 68 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. नतीजों के साथ ही कंपनी ने एलान किया है कि बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिए 8500 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. मंगलवार के कारोबार में जोमैटो का स्टॉक 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 256 के स्तर पर बंद हुआ है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछले साल के मुकाबले उसका मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 176 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यानि मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 388 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी की आय 68.5 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2848 करोड़ रुपये के स्तर पर थी. कंपनी के एबिटडा 226 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल कंपनी को इसमें 47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन 4.7 फीसदी पर रहे हैं. नतीजों के बाद ग्रुप सीईओ दीपेन्दर गोयल ने कहा कि कारोबार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है.
Zomato Ltd. Share Price:-
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment