Header Ads

Supreme Petrochem Q2 Result: 129% का रिटर्न देने वाली कंपनी का मुनाफा बढ़कर हुआ 90 करोड़

 

Supreme Petrochem Share Price: 129% का रिटर्न देने वाली कंपनी का मुनाफा बढ़कर हुआ 90 करोड़



Supreme Petrochem Q2 Result:-

सुप्रीम पेट्रोकेम कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनका मुनाफा और कमाई दोनों में इजाफा हुआ है. कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर उनका मुनाफा 78 करोड़ से बढ़कर 90.3 करोड़ रुपये हो गया है. कमाई की बात करें तो वो भी करीब 228 करोड़ रुपये तक बढ़ी है. कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर उनकी कमाई 1277.7 करोड़ से बढ़कर 1505 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी के EBITDA की बात करें तो वो 106.3 करोड़ से बढ़कर 125.3 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 8.3% है.

Supreme Petrochem Share Price:-

आज के सेशन में कंपनी के स्टॉक की बात करें तो उसमें आज 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. कंपनी का स्टॉक आज 7.80 अंक बढ़कर 788.10 पर बंद हुआ. कंपनी के स्टॉक ने जनवरी से लेकर अभी तक 40.83 फीसदी, 1 साल में 38.03 फीसदी और 3 साल में 128.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.


Supreme Petrochem Share Ratings:-

दो हफ्ते पहले सुप्रीम पेट्रोकेम को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च से क्रेडिट रेटिंग में पुष्टि मिली है. कंपनी के आउटलुक को स्थिर से बदलकर पॉजिटव कर दिया गया है. रेटिंग की डिटेल्स के मुताबिक लॉन्ग टर्म के लिए रेटिंग - IND AA-; पॉजिटिव, फंड आधारित लिमिटेशन के लिए IND AA-; पॉजिटिव/ IND A1+ गैर फंड आधारित लिमिटेशन - IND AA-; पॉजिटिव/ IND A1+ है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.