Header Ads

अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स के ₹43455 करोड़, जानिए किस कंपनी की सबसे बड़ी होल्डिंग

 

अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स के ₹43455 करोड़, जानिए किस कंपनी की सबसे बड़ी होल्डिंग




Adani Bribery Case:- अमेरिकी कोर्ट में अदाणी पर लगे आरोपों से गुरुवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अदाणी ग्रीन का शेयर NSE पर 18.95 फीसदी की गिरावट के साथ 1,145 रुपये पर बंद हुआ, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 23 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली जो 2,160 रुपये पर बंद हुआ. रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रही अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में म्यूचुअल फंड की भी बड़ी हिस्सेदारी है. हालांकि म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स की वैल्यू में गिरावट 22 नवंबर को उपलब्ध होगी.

इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के पास अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में कुल 43,455 करोड़ रुपये के शेयर थे. यानी अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 43,455 करोड़ रुपये पर है. गुरुवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद ग्रुप के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 2.2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

किस कंपनी में MF का कितना निवेश

म्यूचुअल फंड रिसर्च प्लेटफॉर्म वैल्यू रिसर्च के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इंडियन एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) को छोड़कर अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में शेयर रखती हैं. जुलाई में अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स का निवेश 41,814 करोड़ रुपये था, जो अक्टूबर में बढ़कर 43,455 करोड़ रुपये हो गया.
Stocks to Watch Tomorrow : गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें- शुक्रवार को होगा असर
Absolute बेसिस पर, म्यूचुअल फंड्स ने अदाणी पोर्ट्स में सबसे अधिक 12,102 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने अदाणी पोर्ट्स में 5,308 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि बाकी निवेश इंडेक्स फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) जैसे पैसिव फंड्स में था.

अंबुजा में 10,689 करोड़ रुपये का निवेश

वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार अंबुजा सीमेंट्स में म्यूचुअल फंड स्कीम्स द्वारा 10,689 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, जिसमें से 10,100 करोड़ रुपये एक्टिव इक्विटी फंड द्वारा किए गए थे. कंपनी में जुलाई 2024 से म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स में बढ़ोतरी हुई है. अदाणी एंटरप्राइजेज की म्यूचुअल फंड होल्डिंग भी जुलाई 2024 के 7,291 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर 2024 के अंत तक बढ़कर 8,714 करोड़ रुपये हो गई.

अदाणी एंटरप्राइजेज में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी जुलाई के 7,291 करोड़ रुपये से बढ़कर अक्टूबर के अंत में 8,714 करोड़ रुपये हो गई. अक्टूबर में अदाणी ग्रुप की कंपनियों में 43,455 करोड़ रुपये के निवेश में से 32,487 करोड़ रुपये एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में थे.

इसके अलावा अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी टोटल गैस और अदाणी विल्मर में 252 करोड़ रुपये, 94 करोड़ रुपये और 17.8 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड होल्डिंग पैसिव फंड्स द्वारा बनाई गई थी. स्पेसिफिक म्यूचुअल फंड स्कीम्स की बात करें तो एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड के पास अदाणी पोर्ट्स में 1,059 करोड़ रुपये या उसके एसेट का 3.03 फीसदी हिस्सा था.


क्वांट म्यूचुअल फंड का निवेश

अक्टूबर के अंत तक एचडीएफसी मिड-कैप ऑपरच्युनिटीज फंड ने एसीसी में 1,041 करोड़ रुपये या अपनी एसेट का 1.39 फीसदी निवेश किया था. क्वांट म्यूचुअल फंड की तीन स्कीम्स- क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, क्वांट स्मॉल कैप फंड, क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड का अदाणी पावर में सबसे अधिक निवेश था. क्वांट स्मॉल कैप फंड की सबसे अधिक हिस्सेदारी 727.47 करोड़ रुपये अदाणी एंटरप्राइजेज में थी.

PGIM इंडिया आर्बिट्रेज फंड का अंबुजा सीमेंट्स में निवेश इसके एसेट का 6.97 फीसदी था और यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड का अंबुजा सीमेंट्स में 5.02 फीसदी एसेट था.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.