Header Ads

Stocks to Watch Today : आज इन शेयरों पर रहेगी नज़र, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch Today : आज इन शेयरों पर रहेगी नज़र, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें




Stocks to Watch Today:- 22/Nov/2024


Kotyark Industries Share: कंपनी का शेयर 12 फीसदी बढ़कर 1087 रुपये के भाव पर बंद.कंपनी को ओएमसी को 564 करोड़ रुपये के 48,381 किलोलीटर बायोडीजल की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला.

SJVN: कंपनी ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के साथ राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी के डेवलपमेंट के लिए MoU साइन किया है. समझौते के तहत एसजेवीएन राजस्थान में 5 गीगावाट पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट और 2 गीगावाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट डेवलप करेगी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 103.58 रुपये पर बंद हुआ.

TATA POWER Share: शेयर बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने जानकारी है कि कंपनी ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ एक एमओयू (MoU) साइन किया है. 425 करोड़ डॉलर ($4.25 बिलियन) का यह समझौता क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए किया गया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि टाटा पावर और एशियन विकास बैंक (ADB) ने अज़रबैजान के बाकू में चल रहे जलवायु सम्मेलन (COP29) के दौरान एक MoU पर साइन किए हैं. गुरुवार को टाटा पावर का शेयर 0.086 फीसदी की तेजी के साथ 408.45 रुपये पर बंद हुआ.


PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES-कंपनी के शेयर में एक साल से तेजी जारी है. वहीं, जून 2024 में शेयर का भाव 1000 रुपये था. वहीं, अब शेयर का भाव 2000 रुपये के करीब है. हाल में कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था.ये कंपनी PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES है. कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी.कंपनी आईटी सर्विस देती है. कंपनी राज्य और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करती है.खबर आई है कि PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES में OFS के जरिए NSE Investments 20.31% हिस्सेदारी बेचेगी. PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES में OFS के लिए फ्लोर प्राइस 1,550 रुपये प्रति शेयर होगा. PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES का OFS शुक्रवार को नॉन रिटेल निवेशकों के लिए और सोमवार को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. PROTEAN EGOV TECHNOLOGIES के OFS में 10.16% बेस इश्यू और 10.16% का ग्रीन शू विकल्प होगा.

LTIMindtree Share: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने LTIMindtree में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.033 फीसदी से बढ़ाकर 7.034 फीसदी कर दी है. एलटीआई माइंडट्री में सितंबर 2024 तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.60 फीसदी पर बनी हुई है. जबकि म्यूचुअल फंड ने सितंबर 2024 तिमाही में हिस्सेदारी 5.44 फीसदी से घटाकर 5.38 फीसदी कर दी है.LTIMindtree का शेयर गुरुवार को NSE पर 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 5,893.25 रुपये पर बंद हुआ. 

BEML Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 3728 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी को 246.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. BH60M 48 ट्रक सप्लाई करने का ऑर्डर मिला.

Afcons Infrastructure Limited- कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 490 रुपये के भाव पर बंद. उत्तराखंड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के 1274 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित किया.

NIPPON LIFE ने 486 करोड़ रुपये में कमर्शियल ऑफिस स्पेस खरीदने के लिए One Place Commercials के साथ करार किया.

Hyundai Motor India Ltd Share: कंपनी का शेयर 0.26 फीसदी गिरकर 1825 रुपये के भाव पर बंद.Fourth Partner Energy के साथ करार किया.पावर पर्चेज और शेयरहोल्डिंग करार किया.2 रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाने के लिए करार .तमिलनाडु में 2 एनर्जी प्लांट के लिए करार.रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट में कंपनी `38 Cr का निवेश करेगी.Hyundai Motor India के पास प्लांट्स में 26% हिस्सेदारी होगी. Fourth Partner Energy के पास प्लांट्स में 74% हिस्सेदारी होगी.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.