Suzlon Energy: 12 बजे के बाद ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से शेयर पर लगा अपर सर्किट
Suzlon Energy Share Price: 12 बजे के बाद ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से शेयर पर लगा अपर सर्किट
Suzlon Energy Share Price:- सुजलॉन के शेयर में शुरुआती कारोबार बेहद सुस्त था. लेकिन दोपहर 12 बजे के करीब शेयर पर अपर सर्किट लग गया. शेयर को जब सिर्फ और सिर्फ खरीदने वाले होते है तो शेयर पर अपर सर्किट लग जाता है.
क्यों लगा अपर सर्किट- एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल में शेयर में आई गिरावट के बाद शेयर काफी आकर्षक स्तर पर आ गया है. इसीलिए निचले स्तर से खरीदारी हो रही है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने सुजलॉन एनर्जी के लिए 68 रुपये के टारगेट के साथ "खरीदें" की सिफारिश की है. वहीं, एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि अदाणी ग्रुीन की टेंशन बढ़ना सुजलॉन के लिए अच्छी खबर हो सकती है. इसीलिए शेयर पर अपर सर्किट लग गया.
अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स के ₹43455 करोड़, जानिए किस कंपनी की सबसे बड़ी होल्डिंग
सुजलॉन की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. कंपनी की मार्केट कैप फिलहाल 84000 करोड़ रुपये है कंपनी का प्रमुख बिजनेस विंड एनर्जी कारोबार से आता है.
वहीं, कंपनी ने एक बड़ा माइलस्टोन भी अचीव किया है. कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई है. कंपनी के पास फिलहाल 1277 करोड़ रुपये का कैश है.
वहीं, कंपनी ने एक बड़ा माइलस्टोन भी अचीव किया है. कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई है. कंपनी के पास फिलहाल 1277 करोड़ रुपये का कैश है.
सुजलॉन की 5.1 गीगावाट ऑर्डर बुक का 54% हिस्सा है. विंड एनर्जी से परे, कंपनी रक्षा, रेलवे और तेल और गैस क्षेत्रों के लिए कास्टिंग और फोर्जिंग के मैन्युफैक्चरिंग में विविधता ला रही है, अगले साल तक नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment