Header Ads

Adani Group Stocks: 3 दिन में 50% का बंपर रिटर्न, अब ऐसा क्यों और आगे क्या?

 

Adani Group Stocks: 3 दिन में 50% का बंपर रिटर्न, अब ऐसा क्यों और आगे क्या?



Adani Group Stocks:- अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में 54 फीसदी तक का उछाल आया है. इससे पहले ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि गौतम अदाणी , सागर अदाणी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) ने अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के तहत लगाए गए आरोप "गलत" थे.  हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया कि अभियोग में अधिकारियों पर प्रतिभूति और वायर धोखाधड़ी सहित तीन अन्य आरोप भी हैं.

3 दिन में 50% की तेजी-शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 22 फीसदी तक की तेजी आई है.
ITC Hotels के डिमर्जर के बाद शेयर लिस्टिंग: Q4 में होगा बड़ा मूल्य अनलॉक, जानें शेयर रेशियो और डिटेल्स
इन तीन शेयरों को मिलाकर वायदा और विकल्प (एफएंडओ) सेगमेंट में कुल 45 शेयर पेश किए गए.

शेयर ने बुधवार, 27 नवंबर को छुए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 870.25 रुपये से 54 फीसदी की तेजी आई.

इस शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया है, जिसमें एनएसई और बीएसई पर संयुक्त रूप से लगभग 23 मिलियन इक्विटी शेयरों के सौदे हुए.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 20 फीसदी बढ़कर 896.75 रुपये पर पहुंच गए. शेयर ने बुधवार को छुए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 588 रुपये से 48 फीसदी की रिकवरी की है. एनएसई और बीएसई पर संयुक्त रूप से 28.4 मिलियन शेयरों का सौदा हुआ.

इसके अलावा, अदाणी टोटल गैस के शेयर 7 फीसदी बढ़कर 862 रुपये पर पहुंच गए, जो एनएसई पर बुधवार के निचले स्तर 572.55 रुपये से 51 फीसदी की तेजी है.

21 नवंबर को 545.75 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से शेयर में 58 फीसदी की तेजी आई है.

कॉरपोरेट गवर्नेंस से लेकर रिश्वत के आरोप को लेकर हाल ही सूर्खियों में रहे अदाणी ग्रप पर जापान के बड़े बैंकों का भरोसा अब भी कायम है. बिजनेस न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि जापान के बड़े बैंक गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी ग्रुप के साथ करार जारी रखने की योजना मे हैं.

ग्लोबल फर्म Barclays भी अदाणी ग्रुप पर अपने एक्सपोजर को लेकर भरोसेमेंद है. जापान का Mizuho Financial Group का मानना है कि अदाणी ग्रुप को लेकर हालिया विवाद का असर लंबे समय तक नहीं रहेगा और वो इस ग्रुप को सपोर्ट करते रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.