Stocks to Watch Today: आज इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today: आज इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today:
Torrent Power Ltd Share: कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 1581 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी का का QIP खुला, फ्लोर प्राइस 1,555.75 रुपये प्रति शेयर है.
BPCL - वेस्टर्न कोल फील्ड में सिंथेटिक नेचुरल गैस प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए करार किया. सिंथेटिक नेचुरल गैस प्रोजेक्ट के लिए COAL INDIA के साथ करार किया.
Pricol Share: कंपनी का शेयर 2.44 फीसदी बढ़कर 495 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने PRICOL PRECISION PRODUCT में 120 करोड़ रुपये तक निवेश को मंजूरी दी.
SUNDARAM AUTO COMPONENTS का प्लास्टिक कंपोनेंट डिविजन 215.3 करोड़ रुपये में खरीदे.
Protean eGov Technologies Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 1759 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी को CKYCRR 2.0 को 69 महीनों में लागू करने और बनाए रखने के लिए सेर्साई से 161 करोड़ रुपये का कार्य आदेश प्राप्त हुआ.
Nazara Technologies Share: कंपनी का शेयर 1 फीसदी बढ़कर 1012 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 43.7 करोड़ रुपये में Funky Monkeys Play Centre के 60% इक्विटी का अधिग्रहण करेगी. Nodwin Gaming में OCPS के जरिए 64 करोड़ रुपये में खरीदा.
Affordable Robotic & Automation Share: कंपनी का शेयर 1.37 फीसदी गिरकर 632 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि अपनी विस्तार योजनाओं के समर्थन के लिए 15 मिलियन अमरीकी डालर की राशि जुटाने को मंजूरी दी. कंपनी ने अपने चालू व्यापार परिचालन के तहत 4 मिलियन अमरीकी डालर के ऑर्डर सफलतापूर्वक बुक किए हैं
Indoco Remedies Share: कंपनी का शेयर 0.4 फीसदी बढ़कर 326 रुपये के भाव पर बंद. मौजूदा B2B साझेदारी के तहत ग्राहकों को सभी उत्पादों की आपूर्ति जारी रखेगी.
Solar Industries India Share: कंपनी का शेयर 1.15 फीसदी गिरकर 10,558 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी को डिफेंस प्रोडक्ट्स सप्लाई करने के लिए 2,039 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment