Header Ads

Trade Setup For Today: गैप-अप के साथ बाजार खुलने के संकेत, अमेरिका और एशियाई बाजारों के बाद GIFT Nifty भी उछला

 

Trade Setup For Today: गैप-अप के साथ बाजार खुलने के संकेत, अमेरिका और एशियाई बाजारों के बाद GIFT Nifty भी उछला


सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही और दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को थोड़ी राहत मिली. शुरूआत में बाजार थोड़ा नीचे खुला था, लेकिन जल्द ही तेजी से ऊपर चढ़ गया. बाद में, दिन के आखिरी हिस्से में यह धीरे-धीरे नीचे आया और एक दायरे में कारोबार करता रहा. अंततः, ग्लोबल बाजारों में तेजी के कारण बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी सेशन से निफ्टी 22,300-22,600 के दायरे में बना हुआ है. आज यह 22,500 के स्तर पर टिका रहा और 112 अंक की बढ़त के साथ 22,509 पर बंद हुआ.

सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जबकि मीडिया, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. ब्रॉडर इंडेक्स भी करीब आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए.

Maruti Suzuki और Tata Motors जैसी ऑटो कंपनियों के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. इन दोनों कंपनियों ने अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. पिछले 5-6 सेशन से निफ्टी 22,300-22,600 के दायरे में कारोबार कर रहा है और फिलहाल यह इस दायरे के ऊपरी स्तर के करीब है.

अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. इन दो दिनों में डाओ जोंस करीब 1,000 अंक चढ़ चुका है. S&P500 इंडेक्स के 90% शेयरों में कल तेजी दिखी. हालांकि, ज्यादातर मेगाकैप टेक शेयरों में अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिली. फरवरी में अमेरिकी रिटेल बिक्री में 0.2% की ग्रोथ दिखी है. बाजार को इसे 0.6% बढ़ने का अनुमान था. बाजार को अब अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद कम है, अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिज़र्व कल ब्याज दरों पर फैसला लेगा. बैंक ऑफ जापान भी कल और गुरुवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दरों पर फैसला लेगा.

एशिया के बाजारों में भी शानदार तेजी नजर आ रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 580 अंक यानी 1.5% की शानदार बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी आधे फीसदी की तेजी नजर आ रही है. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में करीब 2% की तेजी है. ताइवान और चीन के बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है.


क्रूड में क्यों आ रहा उबाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है. WTI क्रूड भी 67 डॉलर प्रति बैरल के पार है. चीन की खबत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में सुधार पर जोर की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिख रही है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हुती विद्रोहियों पर आगे भी हमले जारी रहेंगे और इसके लिए OPEC सदस्य ईरान जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि हूती की ओर से हर एक शॉट फायरिंग ईरान के हथियारों और ईरान की लीडरशिप की कार्रवाई के तौर पर देखा जाएगा.


सोने में तेजी जार

इस बीच इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव भी रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर पहुंचने में कामयाब रहा. ETF में 4 साल की बिकवाली का बेदा 2025 में खरीदारी देखने को मिल रही है. Goldman Sachs का कहना है कि सोने का भाव 3,100 डॉलर प्रति औंस के पार निकल सकता है. Macquarie का कहना है कि उन्होंने भी सोने के भाव का टारगेट प्राइस 3,000 डॉलर से बढ़ाकर 3,500 डॉलर प्रति औंस कर दिया है.


FIIs - DIIs के आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से काफी समय बाद एक बार फिर कैश मार्केट में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि, वायदा बाजार में उन्होंने कल जमकर खरीदारी की है. लेकिन, कैश मार्केट में कल इस महीने की सबसे बड़ी बिकवाली की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल भी कैश मार्केट में बड़ी खरीदारी दिखी है.




No comments

Powered by Blogger.