Kolte Patil Developers Share Price :- ₹575 पर जाएगा भाव, 68% रिटर्न के लिए खरीदें यह Realty Stock
Kolte Patil Developers Share Price :- ₹575 पर जाएगा भाव, 68% रिटर्न के लिए खरीदें यह Realty Stock
Realty Stocks: कोल्टे पाटिल डेवलपर्स पुणे रेसिडेंशियल मार्केट में बड़ा नाम है. कंपनी मुंबई और बेंगलुरू में भी अपना प्रजेंस मजबूत कर रही है. कंपनी का एग्जीक्यूशन शानदार है और प्रोजेक्ट्स डिलिवरी टाइम पर करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. कंपनी ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट जाएंट Blackstone के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप की है. इसके तहत ब्लैकस्टोन कंपनी में 66% तक हिस्सेदारी 1800 करोड़ रुपए में खरीदेगी. ब्लैकस्टोन 26% स्टेक के लिए ओपन ऑफर लेकर आई है. ब्रोकरेज फर्म इस स्ट्रैटिजिक मूव के बाद रियल्टी कंपनी के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है. यह शेयर आज 342 रुपए पर बंद हुआ.
Kolte Patil Developers Share Price Target
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने ब्लैकस्टोन के साथ ज्वाइंट कंट्रोल में Kolte Patil Developers के लिए नए युग की शुरुआत हो रही है. इस मूव के बाद कंपनी को बिजनेस डेवलपमेंट और ग्रोथ का थ्रस्ट मिलेगा. मजबूत फाइनेंशियल पार्टनर के कारण कंपनी का आउटलुक और पॉजिटिव हो गया है. ऐसे में ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग को मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस को EV/EBITDA के आधार पर 7X मल्टीपल पर पिक किया है जो पहले 6X मल्टीपल पर था. FY27 के लिए अनुमानित EV/EBITDA के आधार पर नया टारगेट 493 रुपए से बढ़कर 575 रुपए हो गया. 342 रुपए के क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 68% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 574 रुपए और लो 235 रुपए है.
Post a Comment