LIC Share Price: जीवन बीमा निगम को लेकर आई बड़ी खबर- एक हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की तैयारी
LIC Share Price: जीवन बीमा निगम को लेकर आई बड़ी खबर- एक हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की तैयारी
LIC Share Price: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को लेकर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रही है.
31 मार्च से पहले होगा बड़ा एलान
खबर के मुताबिक महांती ने कहा कि LIC का लक्ष्य 31 मार्च से पहले इस अधिग्रहण की घोषणा करने का है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि LIC जिस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण करेगी, उसमें वह बड़ी हिस्सेदारी (majority stake) नहीं रखेगी.
Kolte Patil Developers Share Price :- ₹575 पर जाएगा भाव, 68% रिटर्न के लिए खरीदें यह Realty Stock
नए चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती
Kolte Patil Developers Share Price :- ₹575 पर जाएगा भाव, 68% रिटर्न के लिए खरीदें यह Realty Stock
नए चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी के नए चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती पर मुहर लगा दी है. 19 मार्च 2025 से शतमन्यु श्रीवास्तव चीफ रिस्क ऑफिसर के पद को संभालेंगे.
शतमन्यु साल 1990 में LIC के 18वें बैच के डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ऑफिसर के रूप में शामिल हुए थे. अपने 30 से अधिक सालों के करियर में, उन्होंने LIC की ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के सभी चार स्तरों—शाखा ऑफिस, मंडल ऑफिस, अंचल ऑफिस और केंद्रीय ऑफिस—में काम किया है.
मई 2022 में, उन्होंने मुख्य (फाइनेंस और अकाउंटिंग), केंद्रीय कार्यालय के रूप में कार्यभार संभाला और LIC के IPO के बाद पहली बार कंपनी के खातों के समापन का नेतृत्व किया. उनके पास SEBI (LODR) विनियमों और IRDAI विनियमों के तहत विभिन्न कंप्लायंस आवश्यकताओं का अनुभव है.
Post a Comment