Header Ads

Market Crash: अचानक क्यों धड़ाम हुआ ये शेयर बाजार? आधे घंटे के लिए ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी

 

Share Market Crash: अचानक क्यों धड़ाम हुआ ये शेयर बाजार? आधे घंटे के लिए ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी



एशिया के सभी शेयर बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है. हॉन्ग कॉन्ग, जापान और भारत में सबसे ज्यादा बढ़त नजर आ रही है. घरेलू शेयर बाजार तो दिन के शिखर के करीब कामकाज कर रहा. लेकिन, इंडोनेशिया के बाजार में आज जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. ईद की छुट्टियों से पहले कमजोर खर्च और खराब होती अर्थव्यवस्था की चिंताओं के कारण यहां का बाजार 5% तक गिर गया, जिसके बाद ट्रेडिंग रोकनी पड़ी.

जकार्ता स्टॉक एक्सचेंज कम्पोजिट इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही. DCI इंडोनेशिया, Barito Renewables और Chandra Asri Pacific के शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी गई. DCI इंडोनेशिया के शेयर लगातार तीसरे दिन 20% की गिरावट के साथ अपने निचले सर्किट पर बंद हुए.
रेगुलेटरी नियमों के अनुसार, इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज (IDX) में 5% गिरावट पर 30 मिनट के लिए ट्रेंडिंग रोक दी जाती है. यहां के बाजार को अस्थिरता से बचाने के लिए ऐसा किया जाता है. इंडोनेशिया के बाजार से भी विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं. 2025 में अब तक यहां अरबों रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है. डॉलर के मुकाबले इंडोनेशियाई रुपये की कमजोरी और अनिश्चितता ने हालात बिगाड़े हैं.

क्यों बिगड़ा है यहां के बाजार का सेंटीमेंट?
Chandra Asri Pacific के शेयरों में भी 19% से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने बताया है कि कारोबारी साल 2024 में उसकी कुल आय 17.4% घटकर 1.8 बिलियन डॉलर रह गई है. बिजनेस न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में टाइमफोलियो एसेट मैनेजमेंट के एक पोर्टफोलियो मैनेजर निगेल पेह के हवाले से कहा कि ईद की छुट्टियों से पहले उपभोक्ता कंपनियों और कमजोर बिक्री को लेकर चिंता है. कई स्थानीय लोग अपने खर्चों में कटौती कर रहे हैं.

डिफ्लेशन और घरेलू खर्च बाजार की सबसे बड़ी चिंता
पेह ने आगे कहा कि बैंकों से लेकर Barito Renewables और Chandra Asri Pacific जैसी दिग्गज कंपनियों तक, सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आउटफ्लो देखने को मिल रहा है. डिफ्लेशन और कमजोर घरेलू खर्च के आंकड़े भी बाजार पर दबाव बना रहे हैं. बता दें कि बुधवार को बैंक ऑफ इंडोनेशिया की ब्याज दरों पर फैसला आने वाला है. इंडोनेशिया का शेयर बाजार 28 मार्च से 7 अप्रैल तक छुट्टियों के कारण बंद रहेगा.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.