OLA Electric Share Price:- कल 7% तक गिरने वाले शेयर में आज आई 15% की तेजी, जानिए आज-आज में ऐसा क्या हुआ?
OLA Electric Share Price:- कल 7% तक गिरने वाले शेयर में आज आई 15% की तेजी, जानिए आज-आज में ऐसा क्या हुआ?
Top Gainer: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 18 मार्च को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक कंपनी का शेयर 15% से ज्यादा भागा. ये शेयर एक दिन पहले अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए थे.
शेयर का प्रदर्शन
अभी तक BSE पर 40.32 लाख से ज्यादा शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जिससे ₹20.29 करोड़ का कुल कारोबार हुआ. NSE पर दोपहर 12 बजे तक 8 करोड़ से अधिक शेयरों की ट्रेडिंग हुई.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2,421.55 करोड़ बढ़कर ₹23,112.75 करोड़ हो गया, जो एक दिन पहले ₹20,691.20 करोड़ था.Share Market Crash: अचानक क्यों धड़ाम हुआ ये शेयर बाजार? आधे घंटे के लिए ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी
क्यों आई शेयर में तेजी?
इससे पहले सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 7% से अधिक गिर गए थे. गिरावट की वजह कंपनी की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया (Insolvency Proceedings) की याचिका थी.
दिवाला प्रक्रिया की याचिका
रोसमर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) बेंगलुरु बेंच में याचिका दायर की है.
याचिका इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 (IBC) की धारा 9 के तहत दायर की गई है. रोसमर्टा डिजिटल का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज ने भुगतान में डिफॉल्ट किया है और उसने कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) शुरू करने की मांग की है.
छंटनी का दौर
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नुकसान कम करने के लिए पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत विभिन्न विभागों में लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.इस उतार-चढ़ाव के बीच, निवेशकों की नजर ओला इलेक्ट्रिक के आगे के कदमों और शेयर बाजार में इसके प्रदर्शन पर बनी हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment