Stocks To Watch today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
NBCC Ltd: कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को 44.62 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि उसे Mahatma Gandhi Institute For Rural Industrialisation वर्धा से 44.62 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.013 फीसदी की तेजी के साथ 77.90 रुपये पर बंद हुआ.
Shilpa Medicare: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी शिल्पा बायोलॉजिकल्स ने एक न्यू बायलॉजिकल एंटिटी (NBE) के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग,मार्केटिंग और सेल्स के लिए स्विट्जरलैंड बेस्ड mAbTree Biologics AG के साथ बाइडिंग टर्म शीट एग्रीमेंट किया. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 630 रुपये पर बंद हुआ.
IREDA: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमें एजेंसी (IREDA) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए बॉरोइंग प्लान को 5,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंज़ूरी दे दी है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी की बॉरोइंग लिमिट 24,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,200 करोड़ रुपये हो गई है. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 137.15 रुपये पर बंद हुआ.IREDA share Price: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान, शेयर पर रहेगी नजर
JM Financial: जेएम फाइनेंशियल बोर्ड ने कंपनी के प्राइवेट वेल्थ बिजनेस के ट्रांसफर के लिए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट को मंजूरी दे है. बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा. सोमवार को कंपनी का शेयर 5.73 फीसदी की गिरावट के साथ 84 रुपये पर बंद हुआ.
Aditya Birla Real Estate: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट ने कहा कि कंपनी की सब्सिडियरी बिड़ला एस्टेट्स ने पुणे में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘Birla Punya’ शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट की कुल रेवेन्यू क्षमता 2,700 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.0028 पीसदी की तेजी के साथ 1,775.35 रुपये पर बंद हुआ.
Religare Enterprises: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने जानकारी दी है कि उसने कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज, रेलिगेयर फिनवेस्ट और रेलिगेयर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की गवर्नेंस रिव्यू शुरू किया है. कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य पिछले ऑपरेटिग प्रक्टिसेस की समीक्षा करना, भविष्य के कार्यान्वयन के लिए सिस्टम और कंट्रोल में सुधार का सुझाव देना है. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 234.55 रुपये पर बंद हुआ.
Star Cement: कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी स्टार सीमेंट मेघालय को असम सरकार द्वारा बोरो हुंडोंग लाइम स्टोन ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित (Preferred bidder) किया गया हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी की सब्सिडियरी स्टार सीमेंट मेघालय लिमिटेड को असम सरकार द्वारा बोरो हुंडोंग लाइम स्टोन ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है.'' सोमवार को कंपनी का शेयर 0.0049 फीसदी की तेजी के साथ 204.86 रुपये पर बंद हुआ.
Vedanta: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कंपनी के डीमर्जर के स्ट्रैटेजिक महत्व की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे चार इंडिपेंडेंट नेचुरल रिसोर्सेज-फोकस्ड एंटिटीज बनेंगी, जिनमें से प्रत्येक में वेदांता स्तर की कंपनी बनने की क्षमता होगी. अग्रवाल ने डीमर्जर को लेकर कहा ''मैंने हमेशा पाया है कि विशाल बरगद के पेड़ की छाया में उगने वाले पेड़ों को अक्सर बढ़ने में कठिनाई होती है. लेकिन एक बार जब आप उन्हें बाहर निकालते हैं और उन्हें धूप में बढ़ने देते हैं, तो वे ग्रोथ और प्रगति दिखाते हैं. वेदांत उस बरगद के पेड़ की तरह है.Vedanta Share Price: बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबर- वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल ने रखा ये प्रस्ताव
Samvardhana Motherson:संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी 21 मार्च को वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार, 21 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा.Samvardhana Motherson Share: क्या होगा टैरिफ वॉर से शेयर पर असर- जानिए सबकुछ
Bank of Maharashtra : पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड ने सोमवार (17 मार्च) को कहा कि उसे वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आवश्यक Nomination & Remuneration Committee (NRC) की बैठकें आयोजित करने में विफल रहने के लिए सिक्योरिटीज और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से एडमिनिस्ट्रेटिव चेतावनी मिली है. 12 मार्च, 2025 की तारीख वाला वॉर्निंग लेटर बैंक को 17 मार्च, 2025 को प्राप्त हुआ. जवाब में बैंक ने कहा कि उसने सेबी के निर्देश का संज्ञान लिया है और उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.
Ircon international: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार (17 मार्च) को कहा कि कंपनी ने बद्री राय एंड कंपनी (BRC) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में डायरेक्टरेट ऑफ अर्बन अफेयर, मेघालय सरकार से 1,096.17 करोड़ रुपये का इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट में न्यू शिलांग सिटी में एक नए सचिवालय परिसर का निर्माण शामिल है, जिसमें परिसर का इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है. ज्वाइंट वेंचर में इरकॉन की 26 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 285 करोड़ रुपये है, जबकि बीआरसी के पास शेष 74 फीसदी हिस्सेदारी है. कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने की समयसीमा 36 महीने है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
.jpeg)

Post a Comment