IREDA share: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान, शेयर पर रहेगी नजर
IREDA share Price: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद किया बड़ा एलान, शेयर पर रहेगी नजर
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमें एजेंसी (IREDA) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के बॉरोइंग प्लान को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए बॉरोइंग प्लान को 5,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी की बॉरोइंग लिमिट 24,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,200 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमें एजेंसी (IREDA) के बोर्ड ने आज यानी सोमवार, 17 मार्च, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बॉरोइंग प्रोग्राम को 5,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.''Stocks To Watch: मंगलवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में IREDA का मुनाफा बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले 336 करोड़ रुपये से 26.4 फीसदी अधिक है. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम ( NII) साल दर साल 448 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में यह बढ़ोतरी 29 फीसदी की है.
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को कंपनी का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 137.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल के आधार पर कंपनी के शेयर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 310 रुपये है.
सोमवार को कंपनी का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 137.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल के आधार पर कंपनी के शेयर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 310 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment