Share Market: कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है ये स्टॉक? 20% गिरने का अनुमान
Share Market: कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है ये स्टॉक? 20% गिरने का अनुमान
Bata India Share Price Today: कंपनी के शेयर में आगे कमजोरी का अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म्स ने अपने हालिया रिपोर्ट में इसके पीछे की अहम वजह बताई है.
फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Bata India मंगलवार, 3 जून को गिरावट के साथ खुला. इस साल अब तक स्टॉक 10% नीचे आ चुका है. कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया था. मार्च तिमाही में इस कंनपी की आय सालाना आधार पर 1.2% तक कम हुई है. अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स को इस स्टॉक में आगे भी गिरावट जारी रहने का अनुमान है. उनका मानना है कि यह शेयर 20% तक नीचे फिसल सकता है. आगे जानते हैं इन ब्रोकरेज फर्म्स का इसके पीछे क्या तर्क है.
Goldman Sachs ने Bata India पर 'SELL' रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹1,100 प्रति शेयर तय किया. Q4 में मुनाफा अनुमान से कम रहा, जिसका मुख्य कारण कमजोर ग्रॉस मार्जिन था.
Goldman Sachs ने कहा कि प्रोडक्ट मिक्स ठीक नहीं होने और डिस्काउंट स्ट्रैटेजी की वजह से मार्जिन पर दबाव पड़ा. हालांकि, फ्रैंचाइज़ी और ऑनलाइन चैनल्स की वजह से वॉल्यूम में हल्की बढ़त हुई. ब्रोकरेज ने बताया कि स्टोर फॉर्मेट की पहल अभी तक कोई बड़ा योगदान नहीं दे रही है. ऑपरेटिंग खर्चे अच्छे से मैनेज हुए, लेकिन Goldman ने कहा कि रिटेल स्टोर्स में सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में सुधार जरूरी है. ब्रोकरेज ने यह भी चेतावनी दी कि Bata की सेल्स ग्रोथ अन्य अपैरल और फुटवियर कंपनियों की तुलना में और कम हो सकती है.
Nuvama Institutional Equities ने भी Bata India पर 'Reduce' रेटिंग दोहराई और टारगेट प्राइस को पहले के ₹1,180 से घटाकर ₹1,011 कर दिया. Nuvama ने कहा, "कंपनी ने कई बैक-एंड पहल शुरू की हैं, लेकिन इनका असर कारोबारी प्रदर्शन में नहीं दिखा. लागत कम करने के कदम लगभग पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब मुख्य चुनौती ग्रोथ बढ़ाने की है."
Goldman Sachs ने कहा कि प्रोडक्ट मिक्स ठीक नहीं होने और डिस्काउंट स्ट्रैटेजी की वजह से मार्जिन पर दबाव पड़ा. हालांकि, फ्रैंचाइज़ी और ऑनलाइन चैनल्स की वजह से वॉल्यूम में हल्की बढ़त हुई. ब्रोकरेज ने बताया कि स्टोर फॉर्मेट की पहल अभी तक कोई बड़ा योगदान नहीं दे रही है. ऑपरेटिंग खर्चे अच्छे से मैनेज हुए, लेकिन Goldman ने कहा कि रिटेल स्टोर्स में सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में सुधार जरूरी है. ब्रोकरेज ने यह भी चेतावनी दी कि Bata की सेल्स ग्रोथ अन्य अपैरल और फुटवियर कंपनियों की तुलना में और कम हो सकती है.
Nuvama Institutional Equities ने भी Bata India पर 'Reduce' रेटिंग दोहराई और टारगेट प्राइस को पहले के ₹1,180 से घटाकर ₹1,011 कर दिया. Nuvama ने कहा, "कंपनी ने कई बैक-एंड पहल शुरू की हैं, लेकिन इनका असर कारोबारी प्रदर्शन में नहीं दिखा. लागत कम करने के कदम लगभग पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब मुख्य चुनौती ग्रोथ बढ़ाने की है."
ZBM पहल को लेकर क्या कर रही कंपनी?
मैनेजमेंट ने Zero Base Merchandising (ZBM) पहल को Q1FY26 तक 300 स्टोर्स तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जो कंपनी के रिटेल टर्नओवर का 45-50% कवर करेगा. ZBM प्रोजेक्ट का मकसद प्रोडक्ट्स की उपलब्धता बढ़ाना, सर्विस टाइम कम करना, और प्रति स्टोर इन्वेंट्री घटाना है.
विस्तार की बात करें तो, Bata ने Q4 में 19 फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स और FY25 में 91 स्टोर्स जोड़े, जिससे कुल फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स की संख्या 624 हो गई. Q4 में कंपनी का स्टोर नेटवर्क 9 और FY25 में 100 स्टोर्स बढ़ा, जिससे कुल स्टोर 1,962 हो गए. FY26 में कंपनी ने ज्यादा विस्तार की योजना बनाई है, जिसमें फ्रैंचाइज़ी और कंपनी के स्टोर्स (COCO) का अनुपात 80:20 होगा.
जमीन पर स्थिति पहले जैसी होने की वजह से ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए आय अनुमान को क्रमशः 2.5% और 5.3% कम कर दिया. मुनाफे के अनुमान को भी 3.7% और 14.3% घटा दिया गया.
मैनेजमेंट ने Zero Base Merchandising (ZBM) पहल को Q1FY26 तक 300 स्टोर्स तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जो कंपनी के रिटेल टर्नओवर का 45-50% कवर करेगा. ZBM प्रोजेक्ट का मकसद प्रोडक्ट्स की उपलब्धता बढ़ाना, सर्विस टाइम कम करना, और प्रति स्टोर इन्वेंट्री घटाना है.
विस्तार की बात करें तो, Bata ने Q4 में 19 फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स और FY25 में 91 स्टोर्स जोड़े, जिससे कुल फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स की संख्या 624 हो गई. Q4 में कंपनी का स्टोर नेटवर्क 9 और FY25 में 100 स्टोर्स बढ़ा, जिससे कुल स्टोर 1,962 हो गए. FY26 में कंपनी ने ज्यादा विस्तार की योजना बनाई है, जिसमें फ्रैंचाइज़ी और कंपनी के स्टोर्स (COCO) का अनुपात 80:20 होगा.
जमीन पर स्थिति पहले जैसी होने की वजह से ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए आय अनुमान को क्रमशः 2.5% और 5.3% कम कर दिया. मुनाफे के अनुमान को भी 3.7% और 14.3% घटा दिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment