Header Ads

Stocks to Watch: कल बाजार खुलते इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर

 

Stocks to Watch: बाजार खुलते इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर




मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि छोटे स्टॉक्स का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा है. बुधवार के कारोबार में भी स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन देखने को मिल सकता है. मंगलवार को कारोबार खत्म होने के बाद कई कंपनियों से जुड़ी खबरें आई हैं जिसका असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.


Block Deal: Tata Tech में पीई फर्म TPG अपनी पूरी 2 फीसदी हिस्सेदारी 635 करोड़ रुपये में बेच सकती है. खबर सूत्रों के हवाले से मिली है. डील का फ्लोर प्राइस 744.5 संभव है.


Block Deal: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक INDEGENE में कल 1420 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है. CA Dawn डील के जरिए 10.2 फीसदी हिस्सा बेच सकता है, मौजूदा बंद भाव से 6.4 फीसदी के डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है. ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 580 रुपये प्रति शेयर संभव है.

Block Deal: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ABFRL में 600 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है. Flipkart ब्लॉक डील के जरिए 6% हिस्सा बेच सकता है. CMP से 7% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है. ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 80 रुपये प्रति शेयर संभव है.

Block Deal: सूत्रों के मुताबिक ALKEM LAB में 825 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है. Jayanti Sinha 1.42 फीसदी हिस्सा बेच सकती है. CMP से 3 फीसदी डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है. ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4,850 रुपये संभव है.

Ethos ने रकम जुटाने की अपनी योजना बाजार के साथ साझा की है. कंपनी ने आज शेयर बाजार को भेज जानकारी में कहा कि उसके बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए रकम जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के तहत कंपनी अधिकतम 410 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है.

Servotech Renewable को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे से 7.8 MW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर रूफटॉप का प्रोजेक्ट मिला

SUN PHARMA की सोरायसिस की दवा SCD-044 फेज 2 ट्रायल में प्राइमरी एंडप्वाइंट हासिल करने में असफल रही है.


ZYDUS LIFE की सब्सिडियरी Zynext Ventures 7.5 करोड़ डॉलर में Agenus की 2 US बेस्ड बायोलॉजिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खरीदेगी. ZYDUS LIFE डील के बाद Agenus के लिए एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर बन जाएगी

TECHNO ELECTRIC को नोएडा में 10 MW डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए RailTel ने मैनेज्ड सर्विस पार्टनर के रूप में चुना


ENTRUST ने ग्रोथ स्ट्रैटेजी को बढ़ावा देने के लिए WIPRO के साथ मल्टीईयर डील की है 





No comments

Powered by Blogger.