Header Ads

Dividend News: 3 कंपनियों का डिविडेंड पर एलान, 16 की एक्स डेट करीब, स्टॉक पर रखें नजर

 

Dividend Share News: 3 कंपनियों का डिविडेंड पर एलान, 16 की एक्स डेट करीब, स्टॉक पर रखें नजर



5 जून गुरुवार को डिविडेंड की खबर का कई स्टॉक्स पर असर देखने को मिल सकता है. बुधवार को 2 कंपनियों ने डिविडेंड का एलान किया है. वहीं एक कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित की है. साथ ही शुक्रवार को 16 कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट है. ऐसे में इन सभी कंपनियों के स्टॉक पर डिविडेंड की खबर का असर संभव है



किन कंपनियों ने किया डिविडेंड का एलान

Deepak Builders and Engineers ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने बुधवार 4 जून 2025 को अपने निवेशकों को एक रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक बुधवार को आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 151.45 के स्तर पर बंद हुआ है.

वहीं Shukra Pharmaceuticals ने भी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि बोर्ड ने 0.01 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है. ईएसएम स्टेज 2 में शामिल एक्सटी ग्रुप का स्टॉक फिलहाल 13.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 23 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 9 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का एलान किया है.

किन कंपनियों के डिविडेंड पाने का है आखिरी मौका

6 जून को कई कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट है यानि 5 जून को इन कंपनियों के डिविडेंड का फायदा पाने का आखिरी मौका है.

Bank of Baroda     6 जून की एक्स डेट और 8.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड

Container Corporation of India 6 जून की एक्स डेट और 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड

HDFC AMC   6 जून की एक्स डेट और 90 रुपये का फाइनल डिविडेंड

High Energy Batteries India 6 जून की एक्स डेट और 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड

IFGL Refractories Ltd   6 जून की एक्स डेट और 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड

IndiaMART InterMESH Ltd  6 जून की एक्स डेट और 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड साथ ही 20 रुपये का स्पेशल डिविडेंड

JSW Energy Ltd    6 जून की एक्स डेट और 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड

Dr. Lal PathLabs Ltd     6 जून की एक्स डेट और 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड

L&T Technology Services Ltd     6 जून की एक्स डेट और 38 रुपये का फाइनल डिविडेंड

Maithan Alloys Ltd      6 जून की एक्स डेट और 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

Nicco Parks & Resorts Ltd  6 जून की एक्स डेट और 0.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

QGO Finance Ltd  6 जून की एक्स डेट और 0.15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

TAAL Enterprises Ltd   6 जून की एक्स डेट और 30 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

Tata Steel Ltd 6 जून की एक्स डेट और 3.6 रुपया का फाइनल डिविडेंड

Technocraft Industries (India) Ltd     6 जून की एक्स डेट और 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

Toss The Coin Ltd 6 जून की एक्स डेट और 0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.