Daily horoscope : आज इन राशियों का होगा मंगल खुलेंगे तरक्की के रास्ते
Daily horoscope : आज इन राशियों का होगा मंगल खुलेंगे तरक्की के रास्ते
मेष : यत्न करने पर आपकी भागदौड़, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मगर अधिक ध्यान देने तथा जोर लगाने की जरूरत होगी।
वृष: प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी भी काम को हल्के मन तथा यत्न के साथ न करें क्योंकि सितारा कुछ ढीला बन गया है।
मिथुन: चूंकि कामकाजी साथी शायद आपके भरोसा या उम्मीद पर पूरा न उतरेंगे, इसलिए आपको अपने पर ही निर्भर रहना ठीक रहेगा।
कर्क : आप पूरे जोर तथा हिम्मत के साथ कारोबारी कामों को अटैंड तो करेंगे मगर शायद नतीजा आशानुरूप न मिलेगा।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी होगी मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
कन्या : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी भय।
तुला: ठेकेदारी या कारोबारी तौर पर सरकारी महकमों के साथ जुड़े लोगों का कामकाजी सितारा कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला।
वृश्चिक : आप अपने कामों-प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश तो करेंगे, मगर नतीजा आशानुरूप न मिलेगा।
धनु : आम सितारा मजबूत, इरादों में मजबूती रहेगी, कामकाजी भागदौड़ रहेगी, मगर कोई भी काम अच्छी तरह सोचे-विचारे बगैर फाइनल न करें।
मकर: सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए न सिर्फ खान-पान में ही अटैंटिव रहें बल्कि सफर के दौरान भी अलर्ट रहें।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव परेशानी रह सकती है।
मीन: अशांत, टैंस, अस्थिर तथा डावांडोल मन के कारण आप कोई भी फैसला न कर सकेंगे, सफर भी परेशानी वाला हो सकता है।
Post a Comment