Best stocks to buy: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Best stocks to buy: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Grasim Industries: ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर NCDs के जरिए 1000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फाइनेंस कमिटी ने आज आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ, प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एक या एक से अधिक किस्तों में कुल 1,000 करोड़ रुपये तक के फुली पेड, अनसिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, रीडीमेबल, रुपये में मूल्यवर्गित, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर 1,00,000 रुपये प्रति डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है.''सोमवार को कंपनी का शेयर 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 2,519.30 रुपये पर बंद हुआ.
Frontier Springs: फ्रंटियर स्प्रिंग्स (Frontier Springs) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जाकारी दी है कि कंपनी को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि उसे कुल 92.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''हमारी कंपनी को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से एयर स्प्रिंग्स असेंबली के लिए कुल 92.6 करोड़ रुपये (GST सहित) के ऑर्डर मिले हैं.'' कंपनी ने कहा कि ये ऑर्डर भारतीय रेलवे के लिए एक विश्वसनीय सप्लायर के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करते हैं और आने वाली तिमाहियों में इनके पूरा होने की उम्मीद है.''सोमवार को कंपनी का शेयर BSE पर 5.04 फीसदी की तेजी के साथ 3,544.20 रुपये पर बंद हुआ.
Adani Group: वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सोमवार को बताया कि अडानी ग्रुप अमेरिकी अभियोजकों की नई जांच के दायरे में आ गया है. अडानी ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रतिबंधों से बचने/ईरानी एलपीजी के ट्रेड के विषय पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा किसी जांच की जानकारी नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि गौतम अडानी की कंपनियों ने अपने मुंद्रा पोर्ट के माध्यम से भारत में ईरानी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस का आयात किया था या नहीं. मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए WSJ ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग अडानी एंटरप्राइजेज को माल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई LPG टैंकरों की गतिविधियों की समीक्षा कर रहा है.
HCLTech: एचसीएल टेक ने ग्लोबल एंटरप्राइजेज के लिए एजेंटिक ऑटोमेशन में तेजी लाने के लिए UiPath के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1,628 रुपये पर बंद हुआ.
Torrent Power: कंपनी ने 2027 से 2036 तक 0.41 MMTPA तक के लिए बीपी सिंगापुर के साथ लॉन्गटर्म एलएनजी सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,394.80 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने ग्लोबल इंट्रीग्रेटेज एनर्जी कंपनी बीपी की सब्सिडियरी बीपी सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2027 से 2036 तक 0.41 एमएमटीपीए एलएनजी की सप्लाई के लिए लॉन्गटर्म सेल्स एंड पर्चेंज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,394.80 रुपये पर बंद हुआ.
Jindal Stainless: कंपनी ने ऑयस्टर ग्रीन की 282 मेगावाट की रिन्यूएबल प्रोजेक्ट में 33.64 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. कंपनी ने इसके लिए 79.2 करोड़ का निवेश किया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.016 फीसदी की तेजी के साथ 644.85 रुपये पर बंद हुआ.
Zinka Logistics: मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Zinka Logistics में ये ब्लॉक डील होगी. सूत्रों का कहना है कि Quickroutes International कंपनी में 9 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 405 रुपये प्रचि शेयर रखा गया है. इस डील का लक्ष्य 647 करोड़ रुपये जुटाना है.
Biocon; बायोकॉन लिमिटेड से सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे भारत में अपने Liraglutide drug substance के लिए रेगलेटरी एप्रूवल मिल गया है. जबकि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बायोकॉन फार्मा ने ड्रग प्रोडक्ट के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है - जो प्री- फाइल्ड पेन्स और कार्ट्रिज में इंजेक्शन के लिए 6 मिलीग्राम/एमएल सॉल्यूशन है.कंपनी का शेयर 0.71फीसदी की गिरावट के साथ 333.45 रुपये पर बंद हुआ.
MAN Industries (India): कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए से 300 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने शेयरधारकों और रेगुलेटरी एप्रूवल के अधीन, प्रमोटर और नॉन-प्रमोटर एंटिटीज को कनवर्टिबल वारंट और इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से 300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment