Header Ads

Brokerage Report Today: Zomato और Vodafone समेत इन स्टॉक्स पर ताजा रिपोर्ट, जानें कितने रिटर्न की उम्मीद

 

Brokerage Report Today: Zomato और Vodafone समेत इन स्टॉक्स पर ताजा रिपोर्ट, जानें कितने रिटर्न की उम्मीद




Latest Brokerage Reports Today: ब्रोकरेज फर्म्स ने ताजा अपडेट के आधार पर कई स्टॉक्स पर आज, 3 जून को रिपोर्ट जारी किए हैं. इन रिपोर्ट्स में शेयरों में आने वाले एक्शन के साथ अपनी राय और टारगेट प्राइस का जिक्र किया गया है. ये स्टॉक्स Swiggy, Eternal, Finolex Cables, Adani Ports, Coal India और Vodafone Idea हैं, जिनके बारे में आगे जानते हैं.

Swiggy पर Morgan Stanley की राय
Morgan Stanley ने Swiggy पर Overweight रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹405 प्रति शेयर रखा. ब्रोकरेज का कहना है कि Swiggy की फूड डिलीवरी में कामकाज बेहतर हो रहा है. कंपनी क्विक-कॉमर्स में निवेश बढ़ा रही है. बाजार डुओपॉली में है और Swiggy का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है. इससे Zomato के साथ मार्जिन का अंतर कम होगा. क्विक-कॉमर्स का बाजार 2030 तक $57 बिलियन तक पहुंच सकता है. अगले 6 तिमाहियों में क्विक-कॉमर्स का मार्जिन ब्रेक-ईवन हो सकता है, और H2FY29 तक EBITDA ब्रेक-ईवन हो सकता है.

Eternal (Zomato) पर Morgan Stanley की राय
ब्रोकरेज फर्म ने Eternal पर भी Overweight रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹320 प्रति शेयर रखा. Eternal को टॉप पिक बताया गया है. कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स में मार्केट लीडर है. इसकी लागत संरचना बेहतर है, जिससे यूनिट इकोनॉमिक्स मजबूत है. Eternal की बैलेंस शीट भी मजबूत है, जिससे इक्विटी डाइल्यूशन का जोखिम कम है. जोखिम-लाभ अनुपात अनुकूल है, और शेयर का निचला स्तर ₹200-220 हो सकता है.

Finolex Cables पर Jefferies की राय
Jefferies ने Finolex Cables पर Buy रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹1,235 प्रति शेयर रखा. कंपनी हाउसिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. इस साल शेयर में 18% की गिरावट के बाद, FY26 का PE अब 22x है, जो कंपिटीशन से कम है. Q4 में सेल्स ज्यादा होने से अनुमान से बेहतर नतीजे रहे. FY25 में 12-13% कीमत बढ़ाने के बाद मई 2025 के अंत में कंपनी ने थोड़ी और कीमत बढ़ाई.


कंपनी को भारतनेट के विजेताओं से ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) बिजनेस में अच्छी उम्मीद है. 5G रोल-आउट और डेटा सेंटर्स भी कम्युनिकेशन सेक्टर में अवसर हैं. FY25-28 के बीच 19% PAT CAGR और 370 बेसिस पॉइंट्स RoCE बढ़ने का अनुमान है.

Adani Ports पर Jefferies की राय
Jefferies ने Adani Ports पर Buy रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹1,700 प्रति शेयर रखा. मैनेजमेंट ने FY25-29 के बीच लॉजिस्टिक्स आय और EBITDA को 5 गुना करने के टारगेट को दोहराया है. कंपनी 15 पोर्ट्स के नेटवर्क का इस्तेमाल कर इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस देना चाहती है. लॉजिस्टिक्स और अंतरराष्ट्रीय विस्तार नए ग्रोथ ड्राइवर्स हैं. घरेलू पोर्ट वॉल्यूम में बढ़ोतरी मुख्य रूप से ऑर्गेनिक होगी.

Coal India पर Morgan Stanley की राय
Morgan Stanley ने Coal India पर Equal-weight रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा. इन्वेंट्री डेटा के आधार पर थर्मल पावर डिमांड में कमी आई हो सकती है. पावर प्लांट्स में इन्वेंट्री अप्रैल के अंत में 19 दिनों से बढ़कर 21 दिनों की हो गई. इन्वेंट्री कम होने तक कंपनी की बिक्री में तेजी नहीं दिखेगी. वैश्विक कोल कीमतों में कमजोरी और कमजोर बिक्री से Q1 और FY26 की कमाई पर असर पड़ सकता है.

Vodafone Idea पर CLSA की राय
CLSA ने Vodafone Idea पर Outperform रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹8 प्रति शेयर रखा. Q4 FY25 में कंपनी का कैपेक्स सबसे ज्यादा रहा. कंपनी का कुल कैपेक्स ₹50,000-55,000 करोड़ का होगा. कंपनी के ब्रॉडबैंड साइट्स 4.94 लाख हो गए हैं और अगस्त 2025 तक 17 सर्किल्स में 5G लॉन्च होगा.

मैनेजमेंट ने कहा कि Q4 की आय पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा दैनिक आय थी. ARPU बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि टैरिफ बढ़ाना जरूरी है. CEO ने कहा कि बोर्ड ने हाल ही में फंड जुटाने की मंजूरी दी है, जो एक सक्षम रेजोल्यूशन है. मैनेजमेंट का फोकस बैंक से फंड जुटाने पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.