Stocks To Watch Today :आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch:आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Nykaa: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 3 गुना की बढ़ोतरी के साथ 20.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 7 करोड़ रुपये से 190 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी ने कहा कि इस दौरान कंपनी की आय 23.6 फीसदी बढ़कर 2061.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,668 करोड़ रुपये पर थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 200.80 रुपये पर बंद हुआ.
Vedanta: कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 5,000 करोड़ रुपये तक की NCDs जारी करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी ''कमिटी ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानि शुक्रवार 30 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेससि पर 5,000 करोड़ रुपये तक के अनसिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दी.''
Apollo Hospitals: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 59.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 411.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 258.40 करोड़ रुपये पर था. CNBC-TV18 के पोल में 368.30 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था. कंपनी की आय में 13.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 5,592.2 करोड़ रुपये पर रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 4,943.90 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 6,886 रुपये पर बंद हुआ.
Inox Wind: कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 190.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 38.7 करोड़ रुपये से 391.7 फीसदी की बढ़ोतरी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 141.5 फीसदी बढ़कर 1274.8 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 527.7 करोड़ रुपये पर थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 195 रुपये पर बंद हुआ.
Puravankara: कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दौरान उसका घाटा बढ़ गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 6.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में उसकी आय 41 फीसदी गिरकर 541.6 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 920 करोड़ रुपये पर थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 262.90 रुपये पर बंद हुआ.
Vodafone Idea (Vi): कंपनी ने मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q4FY25) में अपना घाटा घटाकर ₹7,166.1 करोड़ कर लिया है. यह पिछले साल की इसी तिमाही में ₹7,674.6 करोड़ था. हालांकि, दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के मुकाबले घाटा थोड़ा बढ़ा है, जब यह ₹6,609.3 करोड़ था. कंपनी की आमदनी ₹11,013.5 करोड़ रही है. इसमें सालाना आधार पर ग्रोथ 3.8% की है. कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 175 रुपये रहा, जो कि Q4FY24 में 153 रुपये था.
IRB Infrastructure: आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure Developers Ltd) ने कहा कि वह अपने सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट द्वारा हस्ताक्षरित एक बाइंडिंग एग्रीमेंट के तहत लगभग 8450 करोड़ रुपये के 3 हाइवे एसेट को अपनी पब्लिकली लिस्टेड इन्वेस्टमेंट शाखा आईआरबी इनविट फंड (IRB InvIT Fund) को ट्रांसफर करेगी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 51.20 रुपये पर बंद हुआ.
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर शांति एकंबरम अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगी जो ग्रुप की लीडरशिप में एक बड़ा बदलाव होगा. बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा '' शांति एकंबरम के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है कि वे डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा होने पर बैंक की सेवाओं से डायरेक्टर और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में सेवानिवृत्त हो जाएं, जो 31 अक्टूबर, 2025 को समाप्त होगा.
Adani Port: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज कंपनी के लिए एक्सपेंशन प्लान के साथ फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. गुजरात के मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े पोर्ट के ऑपरेटर अगली छह तिमाहियों में एक या अधिक किस्तों में 'आउटस्टैंडिंग सीनियर नोट्स' के रूप में 1 बिलियन डॉलर जुटाएंगे.' आउटस्टैंडिंग सीनियर नोट्स' से तात्पर्य किसी कंपनी द्वारा लिए गए उस प्रकार के कर्ज से है, जिसे रीपेमेंट के दौरान सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.
Alembic Pharma: यूएस एफडीए ने पैनेलव में एपीआई-I और II यूनिट के लिए 4 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि कोई आपत्ति डेटा एटिग्रिटी से संबंधित नहीं है. यूएस एफडीए द्वारा 26-31 मई, 2025 तक एक अघोषित और नियमित cGMP निरीक्षण आयोजित किया गया था.
M&M: मई के महीने में कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 40,643 यूनिट रही जो एक साल पहले इस महीने 37,109 यूनिट पर थी. कंपनी की कुल सेल 17 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी के साथ 84,110 यूनिट पर पहुंच गई है. कंपनी की पीवी सेल 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 52,431 यूनिट रही, जो एक साल पहले मई में 43,218 यूनिट थी. कंपनी का कुल एक्सपोर्ट 37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,652 यूनिट पर रही, जो एक साल पहले 2,671 यूनिट पर थी.
Tata Motors: कंपनी ने जानकारी दी है कि मई में कंपनी की कुल ब्रिक्री 8.60 फीसदी की गिरावट के साथ 70,187 यूनिट पर रही, जो एक साल पहले इस महीने में 76,766 यूनिट पर थी. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 10 फीसदी की गिरावट के साथ 67,429 यूनिट रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 75,173 यूनिट पर थी. कंपनी की कुल पैसेंजर व्हीकल सेल 11 फीसदी गिरकर 42,040 यूनिट रही, जो एक साल पहले इस महीने 47,075 यूनिट पर थी.
TVS Motor: कंपनी ने कहा कि मई के महीने में कुल बिक्री17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4.31 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले इस महीने 3.69 लाख यूनिट थी. कंपनी की टू-व्हीलर सेल 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4.16 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले मई में 3.59 लाख यूनिट पर थी.
Astra Zeneca: मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 47.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 58.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही मे 39.4 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 25.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है,जो 480.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 383.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है.
IndiGo: इंडिगो को बड़ी राहत देते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन की दो वाइडबॉडी बोइंग 777 विमानों के लिए टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines) के साथ वेट लीज़ अरेंजमेंट के लिए अंतिम तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है. एविएशन रेगुलेटर ने शुक्रवार को कहा कि इंडिगो, एग्रीमेंट को फाइनल एक्सटेंशन दिए जाने के तीन महीने के भीतर टर्किश एयरलाइंस के साथ अपने लीड एग्रीमेंट को समाप्त कर देगा. यह कदम एयरलाइन को विकल्प तलाशने के लिए प्रेरित करेगा. 6 महीने के लिए स्वीकृत इस लीज को पहले ही बढ़ाया जा चुका था तथा इसकी अवधि 31 मई 2025 को समाप्त होने वाली थी.
IRCON: इरकॉन को पूर्व मध्य रेलवे से 1,068.3 करोड़ रुपये का ईपीसी ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 190.35 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment