Tata Motors Share Price: ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर की रेटिंग घटाकर "ओवरवेट" से "न्यूट्रल" कर दी है. यह फैसला शुक्रवार, 6 जून को लिया गया, जब फर्म ने कंपनी के लिए उभरते नए रिस्क की ओर इशारा किया. इसके साथ ही, टाटा मोटर्स का टारगेट प्राइस भी घटाकर ₹1,250 से ₹740 कर दिया गया है. यह नया टारगेट उस स्तर के करीब है जिस पर गुरुवार को स्टॉक ₹710 पर बंद हुआ था.
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा मोटर्स के लिए कुछ नए प्रतिकूल कारक सामने आए हैं, जिनमें टैरिफ रिस्क, जगुआर लैंड रोवर (JLR) की पुरानी पोर्टफोलियो लाइन-अप, और भारत में कमजोर इंडस्ट्री ग्रोथ के साथ-साथ कमर्शियल व पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी की चुनौती शामिल हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कारोबारी साल 2026 टाटा मोटर्स के लिए कठिन साबित हो सकता है और कंपनी फिर से नेट डेब्ट की स्थिति में जा सकती है.
भविष्य की क्या उम्मीद?जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि कारोबारी साल 2027 और 2028 में कंपनी की स्थिति में सुधार आ सकता है. इस दौरान टैरिफ्स का धीरे-धीरे पास-थ्रू, जेएलआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च और भारत में कमर्शियल वाहन सेगमेंट में रिकवरी से बैलेंस शीट मजबूत हो सकती है. इसके अलावा, भारत में टाटा मोटर्स की मार्केट शेयर में स्थिरता और पैसेंजर व्हीकल्स में मार्जिन सुधार भी बैलेंस शीट की रिकवरी में सहायक होंगे.
टाटा मोटर्स के निवेशक अब 9 जून को भारत में और 16 जून को जेएलआर में होने वाले इन्वेस्टर डेज़ के दौरान मैनेजमेंट की गाइडेंस का इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स पर कवरेज रखने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 18 ने "Buy", 11 ने "Hold" और 6 ने "Sell" की रेटिंग दी है. गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर मामूली बदलाव के साथ ₹710 पर बंद हुआ. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹535 से अच्छी रिकवरी कर चुका है.
Post a Comment