Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
JSW Energy: कंपनी ने 281 मेगावाट ऑर्गेनिक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी की कमीशनिंग और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के साथ पावर पर्चेंज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने ने 215 मेगावाट सोलर कैपेलिटी और 66 मेगावाट विंड कैपेसिटी के साथ 281 मेगावाट ऑर्गेनिक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को सफलतापूर्वक चालू किया है, जिससे वर्तमान स्थापित क्षमता 12,499 मेगावाट हो गई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.029 फीसदी की गिरावट के साथ 508.90 रुपये पर बंद हुआ.
Bajaj Finserv: सूत्रों का कहना है कि Bajaj Finserv में शुक्रवार को ₹5828 करोड़ की ब्लॉक डील होने की संभावना है. इस डील में बेस साइज ₹4750 करोड़ का होगा, जबकि ₹1078 करोड़ का अपसाइज ऑप्शन शामिल किया गया है. प्रमोटर एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स और जमनालाल संस ब्लॉक डील के ज़रिए बजाज फिनसर्व में 1.94 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकती हैं. डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,880 रुपये प्रति शेयर है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 1,944.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 28.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Praj Industries: कंपनी ने पैराग्वे में बायोरिफाइनरी प्रोडेक्ट के लिए Enersur S.A. के साथ करार किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि पैराग्वे की लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक Enersur S.A. ने अपनी अगले प्रमुख प्रोजेक्ट के लिए प्राज इंडस्ट्रीज को चुना है. बायोरिफाइनरी का उद्देश्य इथेनॉल के अतिरिक्त को-प्रोडक्ट जैसे कि distillers dried grains with solubles (DDGS), कॉर्न ऑयल, बायोगैस, बायोबिटुमेन और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) का उत्पादन करना है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 491.90 रुपये पर बंद हुआ.
Ashoka Buildcon: कंपनी ने बाजार बंद होते ही मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट महाराष्ट्र से कॉन्ट्रैक्ट पाने की जानकारी दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे महाराष्ट्र के 5 सर्किल में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए लैटर ऑफ इंटेंट हासिल हुआ है. इस सभी सर्किल में कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1390 करोड़ रुपये की है. कंपनी के स्टॉक में अगले सत्र में खबर का असर देखने को मिल सकता है. गुरुवार के कारोबार अशोक बिल्डकॉन का स्टॉक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
LIC: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने नए चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) की नियुक्ति कर दी है. रामकृष्णन को इस पद पर नियुक्त किया गया है और उनकी नई जिम्मेदारी 5 जून 2025 से प्रभावी हो गई है.कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 955.65 रुपये पर बंद हुआ.
ZF Commercial Vehl Cntrl Sytm: कंपनी के प्रमोटर WABCO ने करीब ₹720 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है.WABCO लगभग 3.13% हिस्सेदारी बेच सकता है. शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के जरिए की जाएगी. फ्लोर प्राइस ₹12,000 प्रति शेयर रखा गया है, जो मौजूदा बाजार कीमत (CMP) से करीब 10% डिस्काउंट पर है. इस डील को Citi (सिटी) ब्रोकरेज हाउस संभालेगा. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 13,377 रुपये पर बंद हुआ.
IREDA: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लाॉन्च किया है. QIP के लिए फ्लोर प्राइस 173.83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इश्यू प्राइस का निर्धारण कंपनी द्वारा इश्यू के लिए नियुक्त बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से किया जाएगा. इसके अलावा अगली सूचना तक क्यूआईपी इश्यू के उद्देश्य के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 176.50 रुपये पर बंद हुआ.
Coal India: कंपनी ने कोल इंडिया और उसकी सब्सिडियरीज के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के लिए भारतीय पोर्ट रेल और रोपवे कॉर्पोरेशन के साथ नॉन-बाइंडिंग समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 395.10 रुपये पर बंद हुआ.
Zinka Logistics: लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ब्लैकबक (BlackBuck) की पैरेंट कंपनी, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड (Zinka Logistics Solutions Ltd) के शुरुआती निवेशक एक्सेल इंडिया IV (मॉरीशस) ने 3 जून, 2025 को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी 1.32 फीसदी तक कम कर दी है. बिक्री के बाद ज़िंका लॉजिस्टिक्स में एक्सेल की हिस्सेदारी 9.40 फीसदी हो गई है.
Post a Comment