Header Ads

धर्मशाला में आज से कटेंगे ऑटोमेटिक चालान, सीएम ने किया कमांड कंट्रोल सेंटर का उ्दघाटन

 

धर्मशाला में आज से कटेंगे ऑटोमेटिक चालान, सीएम ने किया कमांड कंट्रोल सेंटर का उ्दघाटन




धर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित किए गए कमांड कंट्रोल सेंटर व 229 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से वर्चुअल रूप से किया गया। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला शहर के विभिन्न स्थानों पर दो करोड़ 87 लाख से 229 कैमरे स्थापित किए गए हैं, साथ ही सात आईटीएमएस कैमरे भी लगाए गए है, जबकि स्मार्ट सिटी के तहत 120 के करीब और कैमरे लगाए जाएंगे।

सात आईटीएमएस कैमरों से अब कैमरों से ही ऑटोमेटिक चालान कटना आज से ही शुरू हो जाएंगे। साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। शहर में जगह-जगह गंदगी या कूड़ा फेंकने वालों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। कैमरों का संचालन चरान स्थित आईसीसीसी सेंटर से भी किया जा सकेगा।

No comments

Powered by Blogger.