Stocks to Watch Tomorrow: इन स्टॉक में बुधवार को दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर
Stocks to Watch Tomorrow: इन स्टॉक में बुधवार को दिख सकता है एक्शन, खबरों का होगा असर
मंगलवार के कारोबार में बाजार में 4 दिन से जारी बढ़त थमी है. हालांकि बाजार के कई हिस्सों में बढ़त जारी रही वहीं कई स्टॉक्स में निवेशकों को बेहतर रिटर्न भी मिला. बुधवार के कारोबार में भी कई स्टॉक्स में एक्शन की उम्मीद है. मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरे आई हैं.
Wipro: METRO AG के साथ करार 2 साल के लिए बढ़ा. करार
इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विसेस के लिए किया गया है. विप्रो साल 2021 से मेट्रो के साथ एक स्ट्रेटजिक पार्टनर के रूप में काम कर रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसके मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट्स में कटौती की गई है. दरों में ये बदलाव 12 जून से लागू होगा.
Vodafone Idea: कंपनी ने बैंग्लुरू में 5जी सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसमें पहले मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पटना और चंडीगढ़ में सेवा लॉन्च कर चुकी है कंपनी अगस्त तक 17 सर्किल में सेवाओं की शुरुआत करने की योजना पर काम कर रही है.
CEAT ने जानकारी दी है कि शनिवार को होने वाली बोर्ड बैठक टल गई है. इस बोर्ड बैठक में NCDs के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार होना था
Credit Access Grameen ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने 10 करोड़ डॉलर की मल्टी करेंसी सिंडिकेटेड सोशल लोन फैसलिटी हासिल की है.
Kaynes Technology: सब्सिडियरी Kaynes Semicon का जापान के Fujitsu General Electronics के साथ एसेट परचेज एग्रीमेंट.1.59 अरब डॉलर में पावर मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन की खरीद के लिए एग्रीमेंट किया.
IndiGo ने मुंबई से अल्माटी, ताशकंद और त्बिलिसी के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की. 1 जुलाई से मुंबई-अल्माटी और 1 अगस्त से मुंबई-ताशकंद के लिए उड़ानें शुरू होंगी. 2 अगस्त से मुंबई-त्बिलिसी के लिए उड़ानें शुरू होंगी
Max Financial Services: एक्सिस मैक्स लाइफ के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर सुमित मदान को एक्सिस मैक्स लाइफ का एमडी और सीईओ नियुक्त किया. नियुक्ति पहली अक्टूबर से 5 साल के लिए प्रभावी होगी
Post a Comment