Header Ads

Stocks To Watch Today : आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्स, बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट

 

Stocks To Watch Today:आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्स, बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट



Tata Power: कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 6.2 फीसदी बढ़कर 1262.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1188.6 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की कुल आय (Revenue) 4.6 फीसदी बढ़कर 18035 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इस तिमाही में 17240 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 389.75 रुपये पर बंद हुआ.


M&M : कंपनी ने Isuzu Ltd. (SML) में जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन और Isuzu Motors Limited से 58.96 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील M&M की भारत के कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. इस अधिग्रहण के बाद, M&M अब SEBI के टेकओवर नियमों के अनुसार SML के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर शुरू करेगा.M&M Share News :- बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी से ₹555 करोड़ की डील - जानिए डिटेल


Shakti Pumps: कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.5 फीसदी बढ़कर ₹96.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल Q1FY25 में ₹92.6 करोड़ था. वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय में 9.7% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹632 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹568 करोड़ थी.


PC Jeweller: कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में PC Jeweller Ltd का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 161 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 154 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय इस जून तिमाही में 80.8 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 725 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले इस तिमाही में 401 करोड़ रुपये थी.80 फीसदी से अधिक बढ़ गई ज्वेलरी कंपनी की आय- फोकस में शेयर


ITC: कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका मुनाफा 4912 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4917 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 20.6 फीसदी बढ़कर 19749 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इस तिमाही में 16374 करोड़ रुपये थी. कंपनी की सिगरेट कारोबार से आय 8520 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 7918 करोड़ रुपये थी. FMCG (अन्य) से आय 5777 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 5491 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 416.60 रुपये पर बंद हुआ.


Federal Bank: जून तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.7% गिरकर 861.8 करोड़ रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 1010 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 2% बढ़कर 2,336.8 करोड़ रुपये रही, जो कि बाजार के दिए 2,323 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा बेहतर है. पिछले साल नेट इंट्रेस्ट इनकम 2292 करोड़ रुपये था. स्टॉक शुक्रवार को 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 196 के स्तर पर बंद हुआ है.Federal Bank Q1 results: मुनाफा 15% गिरा-अनुमान से रहा नीचे, NII में बढ़त


Dilip Buildcon Ltd: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन में एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाने की जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक आरबीएल बैंक के साथ उसके ज्वाइंट वेंचर को गुरुग्राम मेट्रो रेल द्वारा जारी रेलवे निर्माण प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया है. कंपनी ने ये जानकारी शनिवार को दी है. सोमवार को स्टॉक पर खबर का असर देखने को मिल सकता है. स्टॉक शुक्रवार को करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 458 के स्तर पर बंद हुआ है.

ABB India: कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20.7 फीसदी घटकर 351.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 443.5 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी ने आय में 12.2 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई और यह 3175.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 2831 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को ABB India Ltd का शेयर 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 5,384 रुपये पर बंद हुआ.ABB India Q1 Results: जून तिमाही में 20% से अधिक गिरा कंपनी का मुनाफा


GR Infra: कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 244 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 155 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की आय (Revenue) 2.1 फीसदी घटकर 1988 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इस तिमाही में यह 2030 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,209 रुपये पर बंद हुआ.


RailTel: कंपनी ने ने शुक्रवार 1 अगस्त को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 166.38 करोड़ रुपये (टैक्स समेत) का एक एडवांस वर्क ऑर्डर (AWO) मिला है. यह ऑर्डर सर्विस-बेस्ड है और इसे 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना होगा. कंपनी ने बताया कि यह कार्य BSNL द्वारा दिए गए एडवांस वर्क ऑर्डर की शर्तों के अनुसार किया जाएगा.


MCX: जून तिमाही में मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 49.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 203 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 135.4 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय 28.2 फीसदी बढ़कर 373 करोड़ रुपये रही, जो पहले 291 करोड़ रुपये पर थी. एमसीएक्स ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 2-2 रुपये के 5 शेयरों में स्प्लिट करने का फैसला लिया है.


Delhivery : वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 67 फीसदी बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 54 करोड़ रुपये पर था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 6 फीसदी बढ़कर 2294 करोड़ फीसदी रही, जो एक साल पहले 2172 करोड़ फीसदी थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 429.05 रुपये पर बंद हुआ.


Graphite India: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 43.4 फीसदी की गिरावट के साथ 134 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 237 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय भी घटकर 665 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 728 करोड़ रुपये थी. यानी 8.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.