Global Stock Market: जापान के शेयर बाजार में भारी गिरावट- चीन से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सभी बाजारों में गिरावट
Global Stock Market: जापान के शेयर बाजार में भारी गिरावट- चीन से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक सभी बाजारों में गिरावट
सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेज गिरावट है. देखने को मिला क्योंकि निवेशक अमेरिका के नए टैरिफ, कमजोर जॉब्स डेटा और ओपेक+ की उत्पादन बढ़ोतरी के असर का आंकलन कर रहे हैं. जापान का बाजार सबसे ज्यादा फिसला-जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरकर 40,000 के नीचे पहुंच गया.टॉपिक्स इंडेक्स भी करीब 1.8% टूट गया है. गिरावट की वजह से जापानी फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर की कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले येन में कमजोरी ने हालात और खराब कर दिए.
शंघाई कंपोजिट हल्की गिरावट के साथ 3,547 पर है. हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया में गिरावट है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ये डेटा भारत के समयनुसार सुबह 7 बजे तक के है.ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स भी 0.17% फिसल गया.
क्यों हो रही है घबराहट
डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ्स ने दुनिया भर में महंगाई और स्लोडाउन की चिंता बढ़ा दी है.शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे, जिससे एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दबाव दिखा.
OPEC+ द्वारा तेल उत्पादन में बढ़ोतरी से तेल की कीमतों में गिरावट की आशंका है, लेकिन इससे एनर्जी शेयरों पर असर दिख सकता है.
निवेशकों की नजर अब अमेरिका के फेडरल रिजर्व पर है — कमजोर जॉब डेटा को देखते हुए सितंबर में रेट कट की उम्मीदें बढ़ी हैं.इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले एशियाई करेंसीज की चाल, तेल के दाम और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर पर निगाह बनी रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment