Header Ads

Godfrey Phillips Q1 Results: 56% बढ़ा मुनाफा, बोनस शेयर का एलान- डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय

 

Godfrey Phillips Share News : 56% बढ़ा मुनाफा, बोनस शेयर का एलान- डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय




सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. जून में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा जहां सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़ गया है वहीं कंपनी की आय में 36.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने नतीजो के साथ बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है जबकि कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली है.


कैसे रहे तिमाही नतीजे

जून तिमाही में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का मुनाफा सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 356.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 228.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय में भी 36.6 फीसदी की तेज बढ़त दर्ज की गई और यह 1486 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 1088 करोड़ रुपये थी. EBITDA भी सालाना आधार पर 25.3 फीसदी बढ़कर 338 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 270 करोड़ रुपये था. हालांकि मार्जिन घटकर 22.7 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह 24.8 फीसदी था.

बोनस शेयर का एलान

कंपनी के बोर्ड ने 1 पर 2 बोनस शेयर जारी करने बोर्ड मंजूरी दे दी है, जिससे लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर तय की गई है. कंपनी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 15 मई 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹60 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. फाइनल डिविडेंड के लिए भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 22 अगस्त 2025 तय की गई है.


Godfrey Phillips Share Price:

4 अगस्त को गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के शेयर 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 9100 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. स्टॉक का 52-वीक का निचला स्तर 3965.5 रुपये है, जबकि 52-वीक हाई 9828 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 46600 करोड़ रुपये है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.