Header Ads

NSDL IPO GMP Allotment Status: इस आईपीओ के 1 शेयर पर 120 रुपये का होगा मुनाफा, आज अलॉटमेंट में जानिए आपको मिला या नहीं?

 

NSDL IPO GMP Allotment Status: इस आईपीओ के 1 शेयर पर 120 रुपये का होगा मुनाफा, आज अलॉटमेंट में जानिए आपको मिला या नहीं?




NSDL IPO GMP Allotment Status: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO के शेयरों का आवंटन सोमवार, 4 अगस्त 2025 को फाइनल हो जाएगा. यह IPO ₹4,011.6 करोड़ का था और इसे कुल 41.01 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया.


कुल 3.51 करोड़ शेयरों के मुकाबले 144.03 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगी थी. इस मेनबोर्ड IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच खुला था.

रिटेल हिस्से को 7.73 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 34.98 गुना और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन दिया. कर्मचारी वर्ग ने भी 15.42 गुना सब्सक्रिप्शन किया.

यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसमें नया शेयर जारी नहीं किया गया, इसलिए NSDL को इस IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा. IPO का प्राइस बैंड ₹760 से ₹800 प्रति शेयर था. आईपीओ में आवेदन करने वाले निवेशक अपनी आवंटन स्थिति इन तरीकों से ऑनलाइन देख सकते हैं:

बीएसई पर जांच के लिए-

  • bseindia.com/investors/application_statuschecksystem.aspx पर जाएं.

  • 'Equity' चुनें.

  • 'Issue Name' में 'NSDL Ltd' चुनें.

  • अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN डालें.

  • 'Search' पर क्लिक करें.


MUFG इंटीम इंडिया की वेबसाइट से-

  • in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं.

  • कंपनी ड्रॉपडाउन से 'NSDL Ltd' चुनें.

  • PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP/Client ID या अकाउंट नंबर/IFSC में से एक विकल्प चुनें.

  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और 'Submit' करें.

  • एनएसई वेबसाइट पर भी PAN और एप्लीकेशन नंबर से आवंटन जांचा जा सकता है.


कंपनी 5 अगस्त को सफल आवेदकों के डिमैट खातों में शेयर ट्रांसफर करेगी, वहीं असफल आवेदकों को उसी दिन रिफंड दिया जाएगा. शेयर 6 अगस्त को बीएसई पर लिस्टेड होंगे.

NSDL IPO GMP : पता चल गया कितने रुपये पर लिस्ट हो सकता है शेयर! यहां जानें आपको मिला या नहीं

NSDL भारत का सबसे बड़ा डिपॉजिटरी संस्थान है, जो जारीकर्ताओं, एक्टिव फाइनेंशियल टूल्स और संपत्तियों के मूल्य में सबसे बड़ा बाजार हिस्सा रखता है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.