Header Ads

80 फीसदी से अधिक बढ़ गई ज्वेलरी कंपनी की आय- फोकस में शेयर

 

80 फीसदी से अधिक बढ़ गई ज्वेलरी कंपनी की आय- फोकस में शेयर





PC Jeweller Share News:- PC Jeweller ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में PC Jeweller Ltd का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 161 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 154 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय इस जून तिमाही में 80.8 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 725 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले इस तिमाही में 401 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि उसका EBITDA जून तिमाही में 128 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 52 करोड़ रुपये पर था.


पिछले महीने कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर्स और Capital Ventures Pvt Ltd से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी, ताकि कर्ज की समयपूर्व अदायगी की जा सके. कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष के अंत तक पूरी तरह कर्जमुक्त हो जाए. दिल्ली बेस्ड PC Jeweller के देशभर में कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 शोरूम कंपनी के स्वामित्व वाले हैं.



PC Jeweller Share Price:-

कंपनी को शेयर शुक्रवार को 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ 15.09 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 58.84 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.