Header Ads

Multibagger Stocks: FII और MF के फेवरेट स्टॉक, लगातार जारी तेजी, 3 बने मल्टीबैगर

 

Multibagger Stocks: FII और MF के फेवरेट स्टॉक, लगातार जारी तेजी, 3 बने मल्टीबैगर



बीते काफी समय से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं. हालांकि ऐसे स्टॉक्स की भी कमी नहीं है जहां एफआईआई अभी भी बने हुए हैं. कुछ स्टॉक्स इतने मजबूत हैं कि विदेशी निवेशक आम दिशा से अलग इन स्टॉक्स के लिए खास रणनीति बनाए हुए हैं. इनमें से कुछ स्टॉक एफआईआई के साथ साथ म्यूचुअल फंड के भी फेवरेट हैं. अगर आप इन स्टॉक्स का प्रदर्शन देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि क्यों एफआईआई और फंड्स ने इनपर अपना दांव रखा है.

दमदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1500 करोड़ रुपये अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों में से ऐसे कई में एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स का निवेश है और वो तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून तक की 2 तिमाही का प्रदर्शन देखें तो 20 स्टॉक ऐसे रहे हैं जो दोनों तिमाही में 20-20 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़े हैं. वहीं इसमें से भी 15 एक साल में 100 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़े हैं. रिटर्न के मामले में बाकी 5 स्टॉक भी एक साल में 50 से 80 फीसदी तक बढ़ गए हैं.

एक नजर डालें उन स्टॉक्स पर जहां एफआईआई और एमएफ दोनों का ही निवेश है और इन स्टॉक्स में निवेश काफी ऊंचा मिला है.

Force Motors

CY25 में अब तक यह शेयर 161% चढ़कर 16,945 तक पहुंच गया है. जनवरी-मार्च तिमाही में इसमें 39% और अप्रैल-जून में 77% की तेजी दर्ज हुई. जून तक FII की हिस्सेदारी 9.77% और म्यूचुअल फंड्स (MFs) की हिस्सेदारी 0.65% रही.

Gabriel India


CY25 में अब तक यह शेयर 119% चढ़कर 1,038 पर पहुंचा है. 2025 की Q1 यानि मार्च तिमाही में 22% और Q2 यानि जून तिमाही में 21% की बढ़त दर्ज हुई. जून तक FII की हिस्सेदारी 5.97% और MFs की 14.47% रही.

Camlin Fine Sciences

इस शेयर ने CY25 में अब तक 109% की बढ़त के साथ 268 का स्तर छू लिया. मार्च तिमाही में 31% और जून तिमाही में 87% की तेजी आई. जून तक FII की हिस्सेदारी 2.88% और MFs की 3.38% रही.

Godfrey Phillips India

CY25 में यह शेयर 74% उछलकर ₹9,106 पर पहुंचा. मार्च तिमाही  में 30% और जून तिमाही में 33% की तेजी दर्ज की गई. जून में FII की हिस्सेदारी 9.32% और MFs की 3.52% रही.

Narayana Hrudayalaya

CY25 में अब तक यह शेयर 50% बढ़कर ₹1,916 तक पहुंच गया। Q1 में 33% और Q2 में 28% की तेजी रही। जून तक FII की हिस्सेदारी 10.46% और MFs की 5.54% रही।


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.