Header Ads

US Market में आई महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, अब सोमवार को क्या होगा?

 

US Market में आई महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, अब सोमवार को क्या होगा?



अमेरिकी बाजार में अगस्त के पहले कारोबारी सेशन में तेज गिरावट देखने को मिली. निवेशकों में कमजोर अर्थव्यवस्था के संकेत और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ को लेकर चिंता देखने को मिल रही है. इस वजह से शुक्रवार को यहां के शेयर बाजार में तेज गिरावट रही. ऐसे में भारत समेत कई अन्य बाजारों पर इसका असर देखने को मिल सकता है.


इस दिन Dow Jones Industrial Average 542.40 अंक (1.23%) गिरकर 43,588.58 पर बंद हुआ, जो 13 जून के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. S&P 500 इंडेक्स 1.60% गिरकर 6,238.01 पर बंद हुआ. 21 मई के बाद इंडेक्स के लिए यह सबसे खराब दिन रहा. टेक शेयरों का इंडेक्स Nasdaq Composite भी 2.24% गिरकर 20,650.13 पर बंद हुआ. 21 अप्रैल के बाद इस इंडेक्स सबसे बड़ी गिरावट रही.

अमेरिकी बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह जानिए

दरअसल, जुलाई के नौकरी आंकड़ों ने बाजार को झटका दिया है. BLS ने बताया कि नॉन-एग्री सेक्टर में केवल 73,000 नौकरियां बढ़ीं, जो Dow Jones के इकोनॉमिस्ट के 1,00,000 की उम्मीद से कम थी. जून में नौकरियों की ग्रोथ 1,47,000 से घटकर 14,000 और मई में 1,25,000 से 19,000 हो गई. इससे अमेरिका के लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं.

बैंक शेयरों में गिरावट

कमजोर अर्थव्यवस्था के डर से बैंक शेयरों में भारी गिरावट आई. JPMorgan Chase के शेयर 2% से अधिक, Bank of America और Wells Fargo के शेयर 3% से अधिक गिरे. GE Aerospace और Caterpillar के शेयर क्रमशः 1% और 2% गिरे.

CNBC ने एक रिपोर्ट में Macquarie Group के ग्लोबल FX और रेट्स रणनीतिकार थियरी विजमैन के हवाले से लिखा, "बाजार में ग्रोथ की चिंता बढ़ रही है. कई स्टॉक्स की कीमतें पहले ही बहुत ऊंची हो चुकी हैं. यह देर गर्मियों की ग्रोथ की डर का संकेत है. FOMC के कुछ सदस्यों की राय सही साबित हो रही है कि फेड देर से कदम उठा रहा है."

फेडरल रिजर्व पर दबाव
नौकरी आंकड़ों के बाद सितंबर में ब्याज दर कटौती की संभावना 86% हो गई, जो बुधवार को फेड चेयर जेरोम पॉवेल के बयान के बाद कम थी. पॉवेल ने कहा था कि टैरिफ के महंगाई पर असर आंकलन करने तक दरें कम नहीं की जाएंगी.

ट्रंप के टैरिफ का असर
ट्रंप ने गुरुवार रात नए टैरिफ का एलान किया था, जो 10% से 41% तक हैं. टैरिफ से बचने के लिए ट्रांसशिप किए गए सामानों पर 40% अतिरिक्त शुल्क लगेगा. कनाडा अब 25% के बजाय 35% टैरिफ लगेगा. कनाडा अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है.

पिछले हफ्ते यहां का बाजार साप्ताहिक आधार पर गिरावट के साथ ही बंद हुआ. S&P 500 में 2.4% की गिरावट (23 मई के बाद सबसे खराब सप्ताह), Dow में 2.9% की गिरावट (4 अप्रैल के बाद सबसे खराब), और Nasdaq में 2.2% की कमी रही.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.