IPO DHAMAAL IN 2024
नए साल 2024 में भी जारी रहेगा IPO बाजार में धमाल
साल 2023 में मेनबोर्ड पर 50 से ज्यादा कंपनियां उतरी और इन कंपनियों ने कुल मिलाकर 49 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं साल 2024 के लिए करीब इतनी ही कंपनियां पहले से ही कतार में लगी हुई हैं
साल 2023 खत्म होने वाला है और इस साल प्राइमरी और सेंकेंडरी दोनों ही मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिला है. नई लिस्टिंग के जरिए इस साल न केवल कंपनियों ने जमकर रकम बटोरी है साथ ही इन नई लिस्ट हुई कंपनियों में से कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को मालामाल भी किया है. अब बाजार की नजर नए साल पर है. संकेत साफ बता रहे हैं कि साल 2023 में शुरु हुआ आईपीओ बाजार का एक्शन अभी खत्म नहीं होने वाला है और अगले साल कंपनियां करीब 60 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतर सकती हैं यानी निवेशकों के लिए कमाई के कई बड़े मौके संभव हैं.
साल 2023 में मेनबोर्ड पर 50 से ज्यादा कंपनियां उतरी और इन कंपनियों ने कुल मिलाकर 49 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं. 2011 के बाद आईपीओ के लिहाज से ये दूसरा सबसे एक्शन भरा साल साबित हुआ है.
अगले साल भी बड़ी संख्या में कंपनियां बाजार में उतर सकती हैं. सेबी ने अब तक 27 कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है जो बाजार से 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की कोशिश करेंगी. वहीं 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना के साथ 29 कंपनियों ने सेबी के पास अपनी एप्लीकेशन दायर की है. इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, स्विगी, फर्स्ट क्राई, Ebixcash, टाटा प्ले, इंडीजीन, ओयो, गो डिजिट इंश्योरेंस, TBO Tek जैसे नाम शामिल हैं.
और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े और हमें सपोर्ट करें. धन्यवाद
Post a Comment