IRFC Share Price Target 2024: Stock में आ सकती है शानदार तेजी!
IRFC Share Price Target 2024: Stock में आ सकती है शानदार तेजी!
Investmentor Securities के जय पटेल ने IRFC शेयर को लेकर जानकारी दी। एक्सपर्ट ने शेयर में निवेश को लेकर जानकारी देते हुए शेयर Price Target और Stop Loss की भी जानकारी दी। आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय...
IRFC Share Price Target 2024: Share Market में निवेशकों का निवेश करने का एकमात्र कारण होता है मुनाफा कमाना। अगर आप भी बाजार में निवेश करने में रूचि रखते है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि आप सही रणनीति के साथ निवेश करने। Investmentor Securities के जय पटेल ने IRFC शेयर को लेकर जानकारी दी। एक्सपर्ट ने शेयर में निवेश को लेकर जानकारी देते हुए शेयर Price Target और Stop Loss की भी जानकारी दी। आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय..
IRFC Share Price Target 2024: शेयर में निवेश की सलाह-
मार्केट एक्सपर्ट जय पटेल ने IRFC शेयर को लेकर खास जानकारी दी। एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी है। करेंट लेवल से आप शेयर में निवेश कर सकते हैं। शेयर ने पिछले कुछ दिनों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। शेयर में कुछ समय से तेजी बरकरार है और एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में अभी तेजी जारी रहेगी। एक्सपर्ट ने करेंट लेवल से निवेश करने पर शेयर में 106 का Price Target दिया है। अगर आप शेयर में निवेश कर रहे हैं तो इसमें 98.70 का Stop Loss लगाएं।
IRFC शेयर पर खास चर्चा में एक्सपर्ट ने शेयर में निवेश की सलाह दी इसके साथ ही शेयर में महत्वपूर्ण लेवल्स पर भी जानकारी देते हुए पूरी रणनीति बताई। शेयर फिलहाल 100 के लेवल के आस-पास ट्रेड कर रहा है। आज यह शेयर 100.20 के लेवल से बाजार में ओपन हुआ था। शेयर ने आज बाजार में 101 के डे हाई तक ट्रेड किया है। शेयर में आज का डे लो 99 रुपये का रहा। एक्सपर्ट के अनुसार इस शेयर में तेजी के संकेत है। इसमें निवेश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment