Header Ads

मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक में फिर तेजी शुरू, एक दिन पहले ही मिला है ₹700 करोड़ का ऑर्डर

 

IRFC Ltd. मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक में फिर तेजी शुरू, एक दिन पहले ही मिला है ₹700 करोड़ का ऑर्डर



रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है. बाजार दिन के निचले स्तर पर फिसल चुका है, लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक करीब 1.5% की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. करीब ₹2 लाख करोड़ की मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर में पिछले 1 महीने के दौरान 8.5% की गिरावट देखने को मिली है.

52-हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिलहाल यह स्टॉक 32% नीचे कामकाज कर रहा है. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर ₹229 प्रति शेयर है. लंबी और मध्यम अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए है.

शेयर में आज तेजी क्यों?
दरअसल, कंपनी ने एक्सचेंजों को एक खास जानकारी दी है जिसके बाद शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने बताया है कि 20 BOBR रेक के अधिग्रहण के लिए ₹700 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर रेल मंत्रालय के जनरल-पर्पज वैगन इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत मिली है. इन रेक के अधिग्रहण के बाद नेशनल थर्मल पावर कॉरोपरेशन की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किए जाएंगे. कंपनी ने अजॉय चौधरी को चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 2 साल के लिए होगी.


कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें भी मजबूती है. कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में नेट मुनाफा और आय में सामान्य ग्रोथ देखने को मिला है. पहली तिमाही में IRFC की आय 1.65% बढ़कर ₹1,576.8 करोड़ थी. कंपनी की आय 1.4% की बढ़त के साथ ₹6765.6 करोड़ रही.





(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.