Bharat Seats Bonus Share: कंपनी देगी दिवाली पर बोनस शेयर का तोहफा
Bharat Seats Bonus Share: कंपनी देगी दिवाली पर बोनस शेयर का तोहफा
Bharat Seats Bonus Share:- बोनस इश्यू के बाद इक्विटी कैपिटल बढ़ जाता है, लेकिन फेस वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता.फेस वैल्यू में बदलाव नहीं होने से निवेशक को भविष्य में इसका फ़ायदा ज़्यादा डिविडेंड के तौर पर होता है. कंपनी ने इससे पहले साल 2007 में एक पर एक बोनस शेयर का तोहफा दिया था.
Bharat Seats बोनस शेयर देने जा रही है. 5 नवंबर 2024 को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर फैसला होगा.
Bharat Seats Share Price:-
Bharat Seats के शेयर में जोरदार तेजी आई है. शेयर मंगलवार को 164.20 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 164.20 रुपये पर खुला. खबर के बाद शेयर 180 रुपये के पार पहुंच गया. बाज़ार बंद होने के समय शेयर ₹175.70 के भाव पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर
Post a Comment