Header Ads

Diwali Stock Market holiday: क्या 31 अक्टूबर या 1 नवम्बर को बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्या कहता है नोटिफिकेशन?

 

Diwali Stock Market holiday: क्या 31 अक्टूबर या  1 नवम्बर को बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्या कहता है नोटिफिकेशन?




Diwali Stock Market holiday:- मुहूर्त ट्रेडिंग का प्री-ओपन शाम 5 बजकर 45 मिनट पर होगा और खत्म 6 बजे होगा. सामान्य मार्केट शाम 6 बजे खुलेगा और 7 बजे तक उसमें कारोबार होगा. ब्लॉक डील के लिए शाम 5:30 से शुरुआत होगा, जो 5:45 तक चलेगी.

इस साल शेयर बाजार के लिए छुट्टियों की सही तारीखों को लेकर आम लोगों में काफी कंफ्यूजन है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मानी जाने वाली दिवाली अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी.

इस साल लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 5:36 बजे से 6:16 बजे के बीच है. लेकिन सवाल उठता है कि दिवाली को लेकर बाजार की छुट्टी कब रहेगी? दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 31 अक्टूबर को खुले रहेंगे, लेकिन 1 नवंबर, 2024 को छुट्टी रहेगी.

NSE ने एक सर्कुलेशन में इस बात की पुष्टि की है कि मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार, 1 नवंबर को होगा. दलाल स्ट्रीट पर दिवाली के दौरान ये सेशन बेहद छोटे वक्त के लिए होता है. मुहूर्त सत्र न केवल प्रतीकात्मक है, बल्कि अपनी सांस्कृतिक महत्व भी रखता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह हिंदू धन की देवी देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से आने वाले वर्ष के लिए वित्तीय सफलता और समृद्धि लाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग आमतौर पर शाम को सीमित अवधि के लिए चलता है.

Diwali Muhurat Trading 2024:- मुहूर्त ट्रेडिंग का प्री-ओपन शाम 5 बजकर 45 मिनट पर होगा और खत्म 6 बजे होगा. सामान्य मार्केट शाम 6 बजे खुलेगा और 7 बजे तक उसमें कारोबार होगा. ब्लॉक डील के लिए शाम 5:30 से शुरुआत होगा, जो 5:45 तक चलेगी. स्पेशल प्री-ओपन सेशन (आईपीओ और रि-लिस्टेड सिक्योरिटी) की शुरुआत शाम 6:45 से होगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगा.

शेयर बाजार की इस साल दो और छुट्टियां हैं. 1 नवंबर के बाद 15 नवंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी.

दिसंबर की बात करें तो इस महीने शेयर बाजार शनिवार-रविवार के अलावा सिर्फ 1 और दिन बंद रहेगा. शेयर बाजार 25 दिसंबर क्रिसमस यानि बड़े दिन के मौके पर नहीं खुलेगा.



Disclaimer: शेयर बाजार में निनिवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.