Himachal News : पांच साल तक के बच्चों की भी घर बैठे होगी ई-केवाईसी, पीडीएसएचपी एप पर मिलेगी सुविधा
Himachal News : पांच साल तक के बच्चों की भी घर बैठे होगी ई-केवाईसी, पीडीएसएचपी एप पर मिलेगी सुविधा
हिमाचल डेस्क (अमनीत):- प्रदेश में अब पांच साल से कम उम्र के बच्चे की भी एप के माध्यम से घर बैठे राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो जाएगी। ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप में माध्यम से फेस रिडिंग कर होगी। कांगड़ा में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ई-केवाईसी और तीन महीने का राशन न मिलने वाले 23,207 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड ब्लॉक किए हैं और वे उपभोक्ता अब राशन नहीं ले सकते हैं। विभाग के अनुसार राशनकार्डों को अन-ब्लॉक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवानी होगी।
Post a Comment