Header Ads

Himachal News : पांच साल तक के बच्चों की भी घर बैठे होगी ई-केवाईसी, पीडीएसएचपी एप पर मिलेगी सुविधा

 

Himachal News : पांच साल तक के बच्चों की भी घर बैठे होगी ई-केवाईसी, पीडीएसएचपी एप पर मिलेगी सुविधा



हिमाचल डेस्क (अमनीत):- प्रदेश में अब पांच साल से कम उम्र के बच्चे की भी एप के माध्यम से घर बैठे राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो जाएगी। ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप में माध्यम से फेस रिडिंग कर होगी। कांगड़ा में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ई-केवाईसी और तीन महीने का राशन न मिलने वाले 23,207 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड ब्लॉक किए हैं और वे उपभोक्ता अब राशन नहीं ले सकते हैं। विभाग के अनुसार राशनकार्डों को अन-ब्लॉक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवानी होगी। 

कांगड़ा-चंबा में तीसा खंड की बलौरी पंचायत में एफपीएस खैरा डिपुधारक यासमीन अहमद 100 प्रतिशत ईकेवाईसी करने वाले पहले युवा बने हैं। यासमीन के पास कुल 300 के करीब राशन कार्ड है और लगभग 1,265 लोगों की जनसंख्या है। वह अपनी उचित मूल्य की दुकान पर लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए सीएससी और खुले में भी राशन बेचते हैं। वहीं, इसके अलावा चंबा में 72 प्रतिशत ई-केवाईसी हुई और कांगड़ा में 79 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरी हुई है। 


राशन कार्ड उपभोक्ता कब कैसे और कहां करें ई-केवाईसी:-

राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद एप पर अपना आधार कार्ड या जिसकी ई-केवाईसी करनी होगी उनका आधार कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद फेस रीडिंग के दौरान उपभोक्ता को तीन बार अपनी आंखें झपकानी होंगी फिर एप फेस रीड कर ई-केवाईसी कर देगा। उपभोक्ता एक मोबाइल के माध्यम से कितने भी नंबर डालकर एक से अधिक ई-केवाईसी कर सकते हैं, उन्हें केवल आधार कार्ड बदलना होगा। अब राशन कार्डों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की भी ई-केवाईसी हो जाएगी और इसके लिए कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा। उपभोक्ता घर बैठे ही ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। कांगड़ा में अभी तक 79 प्रतिशत और चंबा में 72 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरी हुई है और तीसा के यासमीन ने 100 प्रतिशत ई-केवाईसी पूरी कर पहले युवा बने हैं।




No comments

Powered by Blogger.