IOC Q2 Results: मुनाफे में तिमाही आधार पर दिखी बड़ी गिरावट, जानिए डिटेल
IOCL Share Price:- Q2 Results, कंपनी ने मुनाफे में तिमाही आधार पर दिखी बड़ी गिरावट, जानिए डिटेल
IOCL Q2 Results:- सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) में तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर घटकर 180 करोड़ रुपये पर आ गया है जो जून 2024 में समाप्त तिमाही में 2643 करोड़ रुपये पर था. Finance Beeesके पोल में 3,278 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.
कंपनी ने कहा है कि सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही 1.93 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है. Finance Beees के पोल में 1.9 लाख करोड़ रुपये की आय का अनुमान था. कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA घटकर 3,773 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही में 8,636 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन तिमाही दर तिमाही 4.5 फीसदी घटकर 2.2 फीसदी पर आ गया है.
IOCL Share Price:-
सोमवार को कंपनी का शेयर NSE पर 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 145.74 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर में 65.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 196.80 रुपये है.
यह भी पढें:- Sun Pharmaceutical Share Price :- Q2 Results, मुनाफा और आमदनी अनुमान से ज्यादा बढ़े- शेयर में जोरदार तेजी
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
.jpeg)


Post a Comment