Header Ads

Kangra: घर के पास खड़ी जीप को उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

 

Kangra: घर के पास खड़ी जीप को उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस


हिमाचल डेस्क (अमनीत) : पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते गांव ओडर में घर के पास खड़ी की एक पिकअप जीप को चोर उड़ा ले गए जिसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पिकअप के मालिक ने पुलिस थाना धर्मशाला में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार हरि सिंह पुत्र मिल्की राम निवासी ओडर (घरोह) ने अपनी पिकअप जीप को घर के पास ही खड़ा किया था लेकिन उसे कोई चुरा ले गया है।


जीप से संबंधित कागज भी उसी में थे। जीप बनोई में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। हालांकि अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। पुलिस थाना प्रभारी धर्मशाला नारायण सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


यह भी पढें :- Himachal: सोलन के कंडाघाट में सवारियों से भरी उत्तराखंड डिपो की बस पलटी, 8 से 10 लोग घायल

No comments

Powered by Blogger.