Header Ads

L&T Share News:- मिला बड़ा ऑर्डर लेकिन स्टॉक लुढ़का, क्या है वजह ?, जाने पूरी खबर.

 

L&T Share Price:- मिला बड़ा ऑर्डर लेकिन स्टॉक लुढ़का, क्या है वजह ?, जाने पूरी खबर. 



L&T Share News:- एलएंडटी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. हालांकि शुक्रवार के कारोबार में एलएंडटी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल एलएंडटी को लेकर बाजार मे दो खबरें हैं. पहली खबर ऑर्डर को लेकर है जो कि उसे न्यूक्लियर फंक्शन प्रोजेक्ट के लिए मिला है. वहीं दूसरी खबर स्टॉक की रेटिंग को लेकर है. यूबीएस ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके बीच बाजार में अपनी गिरावट भी तेज है. पूरे बाजार में कमजोरी और स्टॉक के डाउनग्रेड किए जाने के कारण एलएंडटी के स्टॉक मे गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई पर स्टॉक आज दिन के कारोबार में 3.6 फीसदी तक गिर चुका है.

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि उसे ग्लोबल न्यूक्लियर फ्यूजन प्रोजेक्ट में एंडवांस वैल्डिंग तकनीकों के लिए एक ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने ऑर्डर साइज को Significant कैटेगरी में रखा है. कंपनी के मुताबिक इस कैटेगरी में 1000 से 2500 करोड़ रुपये मूल्य तक के ऑर्डर को रखा जाता है. कंपनी के मुताबिक इसके लिए ITER Organisation के साथ करार किया गया है. ये ऑर्डर दक्षिणी फ्रांस में दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर फ्यूजन प्रोजेक्ट से जुड़ा है.

क्या है स्टॉक की रेटिंग पर जानकारी

वहीं शुक्रवार को यूबीएस ने जानकारी दी कि उसने स्टॉक को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल रैंकिंग दी है और स्टॉक के लिए लक्ष्य को घटा दिया है. यूबीएस के मुताबिक आने वाले तिमाही में कंपनी के सामने खड़ी चुनौतियों को देखते हुए ये कदम उठाया है. यूबीएस ने स्टॉक के लिए अब 4000 का लक्ष्य रखा है. पहले ये लक्ष्य 4400 का था. एलएंडटी का शेयर पिछले एक महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि भले ही कंपनी की कोर इनकम बनी रहे लेकिन नए ऑर्डर की ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिल सकती है.


L&T Share Price Today:- 









Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.