Macrotech Developers Share Price:- दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी शुरू करेगी 10 हजार करोड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट, 2 साल में दिया 115% रिटर्न,
Macrotech Developers Share Price:- दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी शुरू करेगी 10 हजार करोड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट, 2 साल में दिया 115% रिटर्न,
Macrotech Developers Share Price: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (Macrotech Developers) ने बिजनेस अपडेट दिया है. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 80 लाख वर्ग फुट की रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी, जिनका अनुमानित बिक्री मूल्य 10,000 करोड़ रुपये है. मुंबई की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचता है.
79 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की पेशकश करने का लक्ष्य:-
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने बेहतर हाउसिंग डिमांड के कारण जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री बुकिंग 21% बढ़कर रिकॉर्ड 4,290 करोड़ रुपये रही. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारही (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, हमने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में किसी भी तिमाही के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि यह तिमाही आमतौर पर मानसून और श्राद्ध के चलते कमजोर रहती है.
Macrotech Developers Q2 Results: 109% बढ़ा मुनाफा
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में रियल्टी कंपनी का मुनाफा 109 फीसदी बढ़कर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 202.8 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 50.1 फीसदी बढ़कर ₹2,625.7 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹1,749.6 करोड़ था.
Macrotech Developers Share: 2 साल में 115% रिटर्न
मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक शुक्रवार (25 अक्टूबर) को 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 1081.50 रुपये पर बंद हुआ. बीते हफ्ते स्टॉक 7 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी और 6 महीने में 11 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, इस साल शेयर में अब तक 3 फीसदी की बढ़त आई है. हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक 42 फीसदी और बीते 2 साल में 115 फीसदी तक का उछाल आया है.
यह भी पढें:- Share Market Tomorrow : सोमवार को बाजार के खुलते ही इन फैक्टर्स का दिख सकता है बड़ा एक्शन
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
.jpeg)

Post a Comment