Header Ads

Marico Q2 Result: कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़त- 360 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपये हुआ

 

Marico  Share Price:- Q2 Result, कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़त- 360 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपये हुआ



Marico Q2 results :- इंडियन मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्स कंपनी MARICO ने कारोबारी साल 2024-2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है. MARICO ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि उनका मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी का मुनाफा 360 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के मुनाफे को लेकर अनुमान 384 करोड़ रुपये था.

कंपनी की कमाई में भी इजाफा हुआ है. कंपनी की कमाई भी अनुमान से बेहतर रही है. कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 2,476 करोड़ से बढ़कर 2,664 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी की कमाई को लेकर अनुमान 2,661 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के EBITDA की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है. EBITDA 497 करोड़ से बढ़कर 522 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA को लेकर अनुमान 631 करोड़ रुपये का था. EBITDA मार्जिन 20.1% से घटकर 19.6% रह गया है.


निवेशकों को कितना फायदा?


कंपनी के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो 1 हफ्ते, 1 महीने और 3 महीने में नेगेटिव रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक स्टॉक ने 14.70 फीसदी, 1 साल में 17 फीसदी और 3 साल में 10.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.


Marico Share Price Today:-



यह भी देखें:- Genus Power Share Price:- Q2 results, में मुनाफा 73% बढ़कर ₹84.22 करोड़, आय 88% बढ़ी


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.